अन्यछत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज़:धरमजयगढ़ के लिए चलेगी पैसेंजर ट्रेन

Advertisement

ब्रेकिंग न्यूज़:धरमजयगढ़ के लिए चलेगी पैसेंजर ट्रेन

महेंद्र मिश्रा:-
रायगढ़ वनांचल क्षेत्र धरमजयगढ़ में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उनका ट्रेन में राजधानी तक का सफर आसान होगा। दरअसल क्षेत्र की सांसद गोमती साय की प्रस्ताव पर रेल मंडल ने सहमति दे दी है। अब इस रूट में पैसेंजर ट्रेन भी चलेंगी। इस रूट में नवंबर 2019 से मालवाहक ट्रेनों को चलाई जा रही हैं। अब इसमें यात्री ट्रेनें भी चलेंगी। इसका सीधा फायदा क्षेत्र की जनता को मिलेगा। क्षेत्र में रहने वाले लोगों का सफर आसान होगा। वे रेलमार्ग से राजधानी के सफर का सपना पूरा कर सकेंगे। करीडोर की परियोजना जिले के लिए फायदेमंद है। धरमजयगढ़, खरसिया, और घरघोड़ा ब्लक पूरी तरह से रेल मार्ग से जुड़ जाएगा। रेल करीडोर को माल लदान के साथ यात्रियों की सुविधाओं के लिए भी शुरू किया जाएगा। इस परियोजना में जिले के दर्जनों गांव आ रहे हैं जो सीधे रेलमार्ग से जुड़ जाएंगे। गौरतलब है कि परियोजना का निर्माण अब पूर्णता की ओर है। चूंकि गत नवंबर माह से माल लदान वाली ट्रेनें चल रही हैं। नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत खरसिया से धरमजयगढ़ तक गुरदा, छाल, घरघोड़ा, कारीछापर, कुड़ुमकेला, धरमजयगढ़, भालूमार और गारे पेलमा में 9 रेलवे स्टेशन बन रही हैं। इन 9 जगहों पर रेलवे स्टेशन बनाने की योजना थीं। जहां मालगाडियां और यात्री ट्रेनों को रोका जाएगा। रेल लाइन की लंबाई 132 किमी है।सांसद गोमती साय के प्रयास से रायगढ़ से धनबाद जाने के लिए भी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टपेज हो सकता है। वर्तमान में रायगढ़ से धनबाद जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है। इसके लिए उन्होंने रेलमंत्री पीयूष गोयल और रेल महाप्रबंधक को पत्र भेजा है।उनके प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई तो ट्रेन नंबर 17005 हैदराबाद-दरबंगा, ट्रेन नंबर 17007 सिकंदराबाद-रक्सौल एवं ट्रेन नंबर 1811 कुर्ला-हटिया को धनबाद तक विस्तार किया जाएगा। इससे रायगढ़वासियों और आसपास के लोगों को पूरा लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button