अपराधछत्तीसगढ़

बेखौफ रेंत माफिया – सोया प्रशासन, सत्ता के आड़ में रेंत की तस्करी…!

Advertisement

बेखौफ रेंत माफिया – सोया प्रशासन, सत्ता के आड़ में रेंत की तस्करी…!

सूरजपुर। जिले में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर खनिज अधिकारी इन दिनों खुब मेहरबान है . जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के अंतर्गत आने वालेखड़गवां ,जयनगर , बिश्रामपुर,राजापुर और करंजी रोड़ मे अवैध रेत उत्खनन की गाड़िया बेलगाम दौड़ रही हैं . लेकिन विभाग के बड़े अधिकारी की मेहरबानी से इनपर पुलिस भी कभी कार्रवाई नहीं करती हैं . सूत्रों की माने तो विभाग के जिम्मेदार इनके उपर कार्रवाई करने से हमेशा बचतें है . जिले में अवैध रेत परिहवन की कार्रवाई करने खनिज अधिकारी निकलते भी हैं तो उससे पहले अपने चहेतों को सूचना पहुंचवा देते हैं जिससे कि कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करने का कालम पूरा किया जा सके और अपने चहेतों को कार्रवाई से बचा सके बीते कुछ महीनों की बात करें तो जिले के तत्कालीन खनिज अधिकारी की तबादले के बाद से ऐसे कई रेत घाट का अवैध तरीकों से संचालन हो रहा है .जिनके खनिज अधिकारी से अच्छे संबंध है . यही वजह है की अब तक ऐसे किसी रेत घाटों पर कार्रवाई नहीं हुई .मीडिया दबाव में कभी कार्रवाई हुई भी तो स्थानीय छोटी गाड़ियों पर कर्रवाई कर खानापूर्ति किया जाता है. जिसका प्रतीक हैं की आज भी NGT लगें होने के बावजूद गाड़ियां रेत लेकर धडल्ले से सड़क पर दौड़ रही है.और कुछ गरीब मध्यम परिवार के लोग रोजी रोटी चलाने वाले ट्रेक्टर मालिकों को परेशान किया जा रहा.और यही वजह है की जिले में संचालित अवैध व वैध रेत घाटों से ग्रामीण भी पूरी तरह से अवगत नहीं हो पाते हैं . जिसका सीधे सीधे रेत माफिया को संरक्षण मिलता दिख रहा है.सूत्रों की माने तो रेत माफिया खनिज अधिकारी के दफ्तर में भी अधिकतर दिखाई देते है . बताया जा रहा है कि यह माफिया इसलिए यहां आते है की जिले में हो रहे रेत परिवहन वाली गाड़ियां इनके चिन्हित रेत घाट से रेत का उठाव नहीं करते हैं .इसलिए ऐसे गाड़ियों का चिंहित कराते हैं ताकि उन रेत परीवहन करने वाली गाड़ियों पर कार्रवाई कराकर डर बनाया जा सके .जिससे की अवैध रेत का तस्करी चिंहित रेत घाटों से हो सके. जिससे की खनिज अधिकारी के चहेतों का कारोबार में बढ़ोतरी हो.हमेशा की तरह उनके मोबाइल फोन पर इस बारे में जानने की कोशिश की गई लेकिन जिला खनिज अधिकारी फोन कट कर दिए. एक जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा फोन रिसीव नहीं करना भी कई सवाल खड़ा हो रहा है।। क्या अधिकारी बड़े लोगों के हाथों या रेत माफियाओं के आगे हमारे देश प्रदेश के अधिकारी नमस्तक हैं. या कुछ गोलमाल हैं.

Related Articles

Back to top button