अन्यबिलासपुर

*बृहस्पति बाजार में नुक्कड़ सभा में लोगो को संबोधित करते हुए जागरूक किए।*

Advertisement

*बृहस्पति बाजार में नुक्कड़ सभा में लोगो को संबोधित करते हुए जागरूक किए।**18 फरवरी को 12 से 3 बजे तक रेलवे स्टेशन बिलासपुर के गेट नंबर 3 के सामने रेल रोको आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया जाएगा।बिलासपुर-हम भारत के लोग किसान मजदूर महासंघ के द्वारा आज किसान आंदोलन के 58 वे दिवस पर आयोजित किसान नेताओ की बैठक में किसानों के मसीहा सर छोटूराम चौधरी जी के किसानों के लिए किए गए कार्यों एवम् योगदानों को याद करते हुए “सर छोटू राम चौधरी स्मृति दिवस” मनाया गया। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 फरवरी को राष्ट्रीय किसान आंदोलन के आव्हान पर रेल रोको आंदोलन के समर्थन में रेल्वे स्टेशन के गेट नंबर 3 के सामने 12 से 3 बजे तक प्रदर्शन किया जाएगा।बैठक के बाद किसान आंदोलन के नेताओ की नुक्कड़ सभा बृहस्पति बाजार बिलासपुर में रात 7 से 8 बजे तक किया गया जिसमें किसान नेता श्याम मूरत कौशिक, पवन शर्मा, नंद कश्यप, अम्बिका कौशिक, एड राजदीप छाबड़ा, अजय राय, सुख़ाऊ निषाद, पवन वर्मा, सालिक यादव, शेख सलीम, युसुफ हुसैन, ईश्वर सिंह, अनिलेश मिश्रा, रामासिया शुक्ला ने संबोधित करते हुए लोगों को किसान बिल से होने वाले नुकसान से अवगत कराया तथा किसान आंदोलन को भारत के 95% आम लोगों का आंदोलन व आजादी की दूसरी लड़ाई बताया। इसलिए किसान आंदोलन को सफल बनाने की अपील किया गयाऔर बीजेपी आरएसएस मोदी सरकार द्वारा किसान आंदोलनों को कुचलने एवम् किसानों को बदनाम करने एवं झूठे केस दर्ज कर जेल भेजने की कड़ी आलोचना करते हुए सभी किसानों को रिहा करने की मांग किया गया।18 फरवरी के राष्ट्र व्यापी रेल आंदोलन को सफल बनाने की अपील किया गया।आज के आंदोलन, स्मृति दिवस एवम् बैठक में हम भारत के लोग किसान मजदूर महासंघ के संयोजक श्याम मूरत कौशिक, एटक जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, किसान सभा के अध्यक्ष नंद कश्यप, किसान नेता अम्बिका कौशिक, आप नेता ईश्वर सिंह, अनीलेश मिश्रा,एड सुदीप श्रीवास्तव, एड राजदीप छाबड़ा, कांग्रेस नेता युसुफ हुसैन, शेख समीर, पवन वर्मा,ओबीसी नेता अजय राय, ओबीसी महासंघ के जिलाध्यक्ष सालिक राम यादव, वामसेफ के जय केशरी, किसान नेता धर्मेन्द्र कुमार मौर्य, माया साहू, एड लखन सिंह, किसान नेता सुखाऊ निषाद, साधु साहू, रामसिया शुक्ला, सांनिध्य सारथी, सामाजिक कार्यकर्ता संजीत बर्मन, पिंटू खांडे धनंजय बरपाल, दीपक, लोकेंद्र अहिरवार, दिलचंद्र चंद्राकर, संजू खांडे संध्या सूर्यवंशी, गायत्री ठाकुर, रमेश गहलोत, गणेश निषाद, अरुण निषाद, पुष्पा साहू, मोहन साहू, शशि साहू कृष्ण कुमार साहू सहित अनेक लोग बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button