अन्यछत्तीसगढ़

बढ़ रहा आक्रोश:भूख-प्यास से मर रही गाय…. लडिया पकरिया बिरगहनी गोठान , में एक गाय की मौत…. प्रशासन मुखदर्शक….

Advertisement
ब्यूरो रिपोर्ट सीता टंडन

बढ़ रहा आक्रोश:भूख-प्यास से मर रही गाय…. लडिया पकरिया बिरगहनी गोठान  , में एक गाय की मौत…. प्रशासन मुकदर्शक… ‌..

जांजगीर-चांपा जिले के जनपद पंचायत अकलतरा से मात्र 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पकरिया लटिया के गोठन में गायों के लिए चारे और पानी का प्रबंध न किए जाने के कारण एक गाय की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि अकलतरा अंतर्गत पकरिया लटिया के गोठान में गायों को फसल की सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल रखा जा है लेकिन गोठानों में पर्याप्त चारा और पानी का प्रबंध ना होने के कारण गायों की मौत हो रही है । मुख्यमंत्री की सबसे महत्त्वाककांक्षी योजना का हाल आज सबसे बुरा है और यह बात सभी जानते हैं और इस पर काफी कुछ लिखा जा चुका है लेकिन फिर भी जिला पंचायत और छ ग शासन दोनों ही इन विषयों से आंख मूंद कर बैठे हुए हैं । आज गोधन योजना का हाल एक ऐसी बासी रोटी के समान हो गया है जिसे देखकर अब कलम के सिपाही मुंह फेरते है और इस मामले में छत्तीसगढ़ शासन का हाल यह है कि इस बासी और खराब हो चुकी रोटी को घी लगाकर जबरदस्ती खाने योग्य बनाने की निरर्थक कोशिश की जा रही है । जिले के सभी ग्राम पंचायतों का यही हाल है । खेतों में फसल लगी है इसलिए ग्रामीण सरपंच सचिव से कहकर गोठानो में गायों को रखा तो जा रहा है लेकिन पैरा के नाम पर लाखों की राशि आहरित करने वाले सरपंच सचिव गोमाता के लिए हजार रुपए का पैरा भी नहीं खरीद पा रहे हैं जिससे गाये बेमौत मर रही है और गायों को माता का दर्जा देने वाला और उसके नाम से करोड़ों खाने वाले दोनों मौन है ।

Related Articles

Back to top button