अपराधछत्तीसगढ़

   बीजापुर में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई अधिकारियों के संरक्षण में …. प्रशासन मौन

Advertisement

जनपद  स्कूल परिसर से आठ कीमती सागौन पेड़ काटें दो को किया पार” प्रशासन बेखबर

सिरोज विश्वकर्मा,बीजापुर _वृक्षों की अंधाधुंध कटाई विगत वर्षों से जंगलों में तो चल ही रहा था। बफर जोन में अपराधियों, माफियाओं व बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया जाना आवश्यक हो गया है, धीरे -धीरे जंगल गांव के बाद अब शहर भी इन माफियाओं का शिकार बनते जा रहा है। अधिकारियों को सूचना दिये बगैर उनकी आंखों के सामने से अंधाधुंध पेड़ों की कटाई कानूनों को चुनौती देना माना जाए तो को अतिशयोक्ति नहीं कहा जा सकता।

आखिर प्रशासन कब तक कई ऐसे अपराधजनित मामलों पर चुप्पी साधे रहेगा। खूली छूट ने ही ऐसे माफियाओं को बढ़ावा दिया और दे रहा है। कड़ी कार्रवाई और वृक्षों की सुरक्षा इंतजाम नहीं किया गया, तो जंगल गांव ,बफर जो कि वृक्ष समाप्त होते देर नहीं लगेगा। बड़े-बड़े कानून भाषणों से प्राकृतिक संपदा की रक्षा होती तो कोई नुक़सान नहीं होता,लेकिन कड़ी कार्रवाई और रोकथाम के प्रयास से कुछ हो पायेगा। जितने भी प्रशासन अधिकारी गुलामी करना जानते हैं। कुछ काम के नहीं ,शासन के ख़िलाफ़ जाने किसी में हिम्मत नहीं, एक अगर जाता है तो उसको दबा दिया जाता है। गुलाबी ही करनी थी अधिकारी मत बनते। थोड़ा भी जमीर जिंदा हो तो कहीं भी कोई भी अपराधिक मामले हों पहले से ही कार्रवाई के लिए तैयार रहें। स्कूल के कर्मचारियों, शिक्षकों के पूछे जाने पर कि किसके आदेश से पेड़ काटा जा रहा है ,तो वहां काम कर रहे थे वह सब धीरे से खीसक लिए. बीजापुर नगर के जनपद स्कूल परिसर  के अंदर आठ सागौन पेड़ किसी अज्ञात व्यक्ति ने न केवल कटवाएं बल्कि दो को अपने साथ ले जाने में कामयाब भी रहे । इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दूसरे दिन मिला। स्कूल के शिक्षकों ने आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की .
 

Related Articles

Back to top button