छत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृति

बीजापुर में छठ पूजा की कार्यक्रम संपन्न

Advertisement

बीजापुर में छठ पूजा की कार्यक्रम संपन्न

बीजापुर में आज भोजपुरिया समाज ने बहुत ही हर्षो उत्साह से मनाया गया छट पर्व , उत्तर भारतीयों के घरों में नहाय खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत कर चुके हैं. यहां रहने वाले उत्तर भारतीय परिवार में आज महिलाएं नहाय खाय के लिए सुबह से ही प्रसाद तैयार करने में जुट गई थी.
माना जा रहा है इस बार भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है

साथ ही व्यवस्था बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. प्रदेश में छट पूजा होने की वजह से यहा मेले जैसा माहौल है पर छत्तीसगढ़ के मूल निवासी भी यहा इस माहौल का आनंद उठाने पहुचते है.
गाजा बाजा पटाखा के साथ हमारे जिला बीजापुर के विधायक श्री विक्रम मंडावी जी जिला अध्याछ श्री शंकर कुडियाम जी नगर पालिका अध्यक्ष श्री वेनुर रवतिया जी नगर पालिका उपाधयक्ष श्री प्रसुतम सलूर जी नीना रवातिया उद्देय जी सुनील कुमार साहू, प्रवीन डोंगरे जी,

प्यारे लाल, विकास साहू, लालू राठौर जी, भुवन सिंह चौहान, अवधेश साहू, राजेश साहू,संतोष गुप्ता,धनोज साहू, शंकर साहू, बिंदा साहू,एवम् भोजपुरिया समाज के परिवार के साथ त्योहार छठ पूजा डूबते सूर्य को अर्ग देते हुए अपने घर पर रात में पूजा एवम् कोसी पूजा करते है, सुबह 4 बजे फ़िर घाट पर उगते सूर्य को अर्ग दे के पूजा समापन करते हुए प्रसाद वितरण करते है! जिसमे समाज के सभी लोग प्रसाद आदान प्रदान करते है !!! जय छट मईया…

Related Articles

Back to top button