अन्यछत्तीसगढ़

उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू के नेतृत्व में ,,,, वाहन चालकों को नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की दिलाई शपथ

Advertisement

उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू के नेतृत्व में ,,,, वाहन चालकों को नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की दिलाई शपथ

बीजापुर साप्ताहिक बाजार के दौरान बस स्टैंड बीजापुर मे वाहन चालकों को नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की दिलाई गई शपथ वाहनों के दस्तावेजो की चेकिंग एवं दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशन पुलिस अधीक्षक, बीजापुर श्री अंजनेय वार्ष्णेय के दिशा निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक श्री विनीत साहू के नेतृत्व में यातायात में पदस्थ बल के साथ साप्ताहिक बाजार में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं समस्त वाहन चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए:
लाइसेंस और आवश्यक दस्तावेज क़े साथ वाहन चलाना

चार पहिए वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना

ओवर स्पीड से ना चले , बिना संकेत दिए वाहन को नहीं मोड़ना रात्रि में वाहन चलाने के दौरान अपर डिपर लाइट देकर सामने से आ रही वाहनों को क्रॉस करना रात्रि में बिना पार्किंग लाइट के वाहन खड़े ना करना नशा सेवन कर वाहन बिल्कुल ना चलाना सार्वजनिक मार्ग पर वाहनों से रेस प्रतियोगिता ना करना वाहन चलाने के दौरान सामने वाले वाहन से निर्धारित दूरी बनाकर चलना वाहन चलाने के बारे मे आवश्यक समझाइश देकर उपस्थित नागरिकों एवं वाहन चालकों को शपथ दिलवाया गया तथा बस स्टैंड में खड़ी बस चालकों से वाहनो की कागजात चेक किया गया,खामियां पाए जाने से पूर्ण करने समझाया गया एवं सभी बसों में किराया सूची चेक किया गया जिनमेकिराये दर की सूची नहीं थी उनमे सूची लगाने का निर्देश दिए गए l यातायात बल के द्वारा सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए बस स्टैंड से महादेव मंदिर घाटी रोड किनारे पेड़ों पर रिफ्लेक्टर लाइट लगाया गया l

Related Articles

Back to top button