छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर में आज से सख्त लॉक डाउन!
एसपी ने मीटिंग में अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश इस बार किसी को भी राहत नहीं, पूरा शहर रहेगा पुलिस गश्त के साये में!

Advertisement

22-सितम्बर,2020

बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़}
बिलासपुर में भी बेकाबू होते कोरोना को नियंत्रित करने आज से सख्त लॉक डाउन की शुरुआत हो गई है। यह लॉकडाउन 28 सितंबर मध्य रात्रि तक जारी रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के लिए एसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा बिलासा गुड़ी में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई । जिसमें लॉकडाउन के संबंध में पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया गया । यहां एसपी प्रशांत अग्रवाल ने दो टूक कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का सख्ती से पालन कराने और नियम उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही करने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार रहे। लॉक डाउन के दौरान शहर के सभी प्रमुख चौराहों और बाजारों में 19 फिक्स पॉइंट लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बिल्हा और चकरभाठा में भी फिक्स पॉइंट बनाए जाएंगे।थानों के पेट्रोलिंग पार्टी के अलावा 8 अतिरिक्त पेट्रोलिंग टीम भी पूरे शहर का सतत भ्रमण कर निगरानी रखेगी । इस बैठक में जिले के सभी आला पुलिस अधिकारी और सभी थानों के प्रभारी मौजूद थे।
इस बैठक से यह स्पष्ट हो गया कि इस लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए बिलासपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और इस बार किसी को भी राहत देने के मूड में पुलिस नहीं है। इसलिए अगर इस बार भी कोई बंद और लॉकडाउन देखने ही बाहर निकला तो फिर उसकी खैर नहीं । अति आवश्यकता पर अगर घर से निकलना जरूरी हो तो वैध दस्तावेज के साथ फोटो युक्त परिचय पत्र रखना जरूरी है ,तभी कानूनी कार्यवाही से बचा जा सकेगा। वैसे बेहतर तो यही है कि यह 7 दिन लोग घरों में ही गुजारे क्योंकि बाहर उनके लिए वैसे भी कुछ नहीं है। बाजार ,दुकान सिनेमा हॉल ,मॉल ,पार्क, मंदिर मस्जिद सब कुछ बंद है तो फिर लोग क्या पुलिस के डंडे खाने के लिए बाहर निकलेंगे ?

Related Articles

2 Comments

Back to top button