अन्यछत्तीसगढ़बिलासपुरराजनीति

बिलासपुर जनता की दो मांग को लेकर अनिलेश मिश्रा आठवे दिन धरना प्रदर्शन पर बैठे जनता/ आम आदमी पार्टी बेलतरा विधानसभा का समर्थन मिला

Advertisement

बिलासपुर जनता की दो मांग को लेकर अनिलेश मिश्रा आठवे दिन धरना प्रदर्शन पर बैठे जनता/ आम आदमी पार्टी बेलतरा विधानसभा का समर्थन मिला

ज़िला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा

निगम ने पांच सदस्यीय निविदा समिति बनाते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट देने की बात कही है देखो क्या होता है :- अनिलेश मिश्रा

छत्तीसगढ़/ बिलासपुर:- बिलासपुर जनता की दो मांग को लेकर बिलासपुर का आप का बेटा अनिलेश मिश्रा आठवें दिन धरना प्रदर्शन पर बैठे जनता/ आम आदमी पार्टी बेलतरा विधानसभा का समर्थन मिला। बिलासपुर जनता की दो मांग को लेकर आए का बेटा अनिलेश मिश्रा 10 नवम्बर से मांग पुरी होने तक धरना प्रदर्शन पर बैठे पहले दिन 1) मांग बिलासपुर सिटी बसो का संचालन शुरू हो और 2) मांग मंगला दीन दयाल कालोनी में बंद पड़े उपस्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत हो यह मांग लेकर अनिलेश मिश्रा ने नेहरू चौक पर बैठे अनिलेश मिश्रा ने कहा कि जिला कलेक्टर महोदय और नगर निगम आयुक्त से विनती कर कहा सिटी बसों का संचालन शुरू हो और मंगला दीन दयाल कालोनी में बंद पड़े उपस्वास्थ्य केंद्र को शुरुवात करे और अनिलेश मिश्रा ने कहा कि जब तक यह दो मांगों को पुरा नही किया जाऐगा तो तब तक यह धरना प्रदर्शन चालू रहेगा आप का बेटा ने कहा कि कोरोना महामारी के ढाई साल बाद फिर भी शहर की सड़कों पर सिटी बसो दौड़ती नजर नहीं आ रही जिसके लिए अनिलेश मिश्रा आठ दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए लेकिन आठ दिन हो ग्रे लेकिन आज तक नहीं ही प्रशासन के और नहीं जनप्रतिनिधियों में कोई नहीं आया और आम आदमी पार्टी बेलतरा विधानसभा के पुर्व विधानसभा सचिव राकेश यादव जी ने समर्थन किया और कहा कि यह दोनों मांग पूरी होनी चाहिए जिससे बिलासपुर/बेलतरा विधानसभा की जनता को सुविधा जनक होगी।

Related Articles

Back to top button