छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर के 48 स्लम क्षेत्रों में शीघ्र संचालित होंगे मेडिकल मोबाईल यूनिट

Advertisement

शहरी क्षेत्र में गरीबों के सामान्य बीमारियों के ईलाज हेतु सराहनीय पहल


13-अक्टूबर,2020

बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज} मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत शहरी क्षेत्र के गरीबों के सामान्य बीमारियों के ईलाज के लिए नगर निगम बिलासपुर सीमा के 95 स्लम क्षेत्रों में से 48 स्लम क्षेत्र में प्रथम चरण में 04 मेडिकल मोबाईल यूनिट संचालित होगा।
सप्ताह के प्रथम एवं तृतीय दिनों के लिए क्रमशः चारों मोबाईल मेडिकल यूनिट का रूट निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार सोमवार को काटीखार, उस्लापुर पंचायत भवन वार्ड क्र 03, मिट्टीटोला कुदुदंड वार्ड क्र 16, घोड़ादाना स्कूल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास संजय नगर के पास तालापारा वार्ड क्र 29, सिटी डिस्पेंसरी के पीछे करबला वार्ड क्र 33, मंगलवार के लिए कबडडी खेल प्रशिक्षण केन्द्र चिंगराजपारा वार्ड क्र.54, सामुदायिक भवन सार्वजनिक शौचालय के पास वार्ड क्र 59, कार्यालय यदुनंदन नगर तिफरा वार्ड क्र.7, बुधवार के लिए सतनामी मोहल्ला कुदुदंड वार्ड क्र.16, मंझवापारा राजीव गांधी चैक के पास वार्ड क्र.23, आगंनबाड़ी केन्द्र परिसर वार्ड क्र. 40, जोन कार्यालय के पास तोरवा वार्ड क्र.41, गुरूवार के लिए सामुदायिक भवन प्रभात चैक वार्ड क्र.53, आंगनबाड़ी पानी टंकी के पास वार्ड क्र.59, अंधमूक बधिर शाला तिफरा वार्ड क्र.8, ठेठाडबरी शांतिनगर वार्ड क्र.17, शुक्रवार के लिए मिनीमाता नगर ताला साई मंदिर के पीछे वार्ड क्र.25, बाल श्रमिक स्कूल परिसर कतियापारा वार्ड क्र.36, सर्वमंगला के पास तोरवा वार्ड क्र.41, सांस्कृतिक मंच लक्ष्मी चैक चिंगराजपारा वार्ड क्र.54, शनिवार के लिए जिम भवन सांई मंदिर गली वार्ड क्र.62, वार्ड कार्यालय पूर्व नगर पंचायत भवन सिरगिट्टी वार्ड क्र.11, गुरघासीदास भवन मंगल भवन के सामने जरहाभाटा वार्ड क्र.21, गुरूघासीदास मंदिर तारबाहार वार्ड क्र.29 में मेडिकल मोबाईल यूनिट द्वारा स्वास्थ्य सुविधायें दी जायेंगी।
इसी प्रकार सप्ताह के दूसरे एवं चैथे दिनों के लिए भी क्रमशः चारों मोबाईल मेडिकल यूनिट का रूट तय किया गया है। जिसके अनुसार सोमवार को धान मंडी रोड हाईजेनिक फिस कार्यालय के पास वार्ड क्र.42, देवागंन समाज सामुदायिक भवन वार्ड क्र.55, रामनगर शासकीय स्कूल के पास सामुदायिक भवन वार्ड क्र.65, डीपूपारा तालाब के पास वार्ड क्र.29, मंगलवार के लिए केन्द्रीय विधालय के पास रेलेवे कालोनी वार्ड क्र.44, वार्ड कार्यालय चिंगराजपारा वार्ड क्र.54, चंद्रमोली मंदिर सामुदायिक भवन के पास वार्ड क्र 65, विद्युत मंडल परिसर के अंदर वार्ड क्र.44, बुधवार के लिए पूर्व पंचायत भवन लिंगियाडीह वार्ड क्र.52, महराणा प्रताप सामुदायिक भवन एवं कान्हा सामुदायिक बलहारी चैक वार्ड क्र.63, नकटी भवानी मंदिर के बाजू में अंडरब्रिज वार्ड क्र.44, कुन्दरूबाड़ी चिंगराजपारा वार्ड क्र.53, गुरूवार के लिए प्रधानमंत्री अंतर्गत निर्मित आवास ब्लाॅक क्र.24 वार्ड क्र.63, ओवरब्रिज के नीचे गणेशनगर वार्ड क्र.46, देवागंन समाज सामुदायिक भवन बहतराई रोड वार्ड क्र.52, पेट्रोल पंप के पीछे आंगनबाड़ी के पास सांस्कृतिक मंच के पास वार्ड क्र.67, शुक्रवार के लिए ओवरब्रिज के छोर पर गणेशनगर वार्ड क्र.46, देवागंन समाज सामुदायिक भवन बहतराई रोड वार्ड क्र.50, लोधीपारा शासकीय स्कूल वार्ड क्र.67, लिंगियाडीह एफसीआई गोदाम के सामने अटल आवास वार्ड क्र.20, शनिवार के लिए साहू समाज सामुदायिक भवन वार्ड क्र.58, सामुदायिक मंच चाटीडीह वार्ड क्र.56, साव र्धमशाला कतियापारा वार्ड क्र.35, गंधर्व समाज सामुदायिक भवन चिंगरापारा वार्ड क्र.54 में मेडिकल मोबाईल यूनिट संचालित होगा।

Related Articles

Back to top button