अन्यछत्तीसगढ़

बारिश थमने से प्रदेश में बढ़ी उमस,,, मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए दी चेतावनी…

Advertisement

बारिश थमने से प्रदेश में बढ़ी उमस,,,मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए दी चेतावनी…

मनोज शुक्ला:-रायपुर। प्रदेश भर में बारिश थम गई है. इससे उमस में भारी बढ़ोतरी हो गई. लोगों को सावन में गर्मी के मौसम का एहसास हो रहा है. राजधानी रायपुर की बात की जाए तो यहां सोमवार को तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा.जानकारी के मुताबिक, अभी प्रदेश में 10 फीसदी और राजधानी में 22 फीसदी बारिश कम हुई है. वहीं प्रदेश भर में अब तक 616.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 10 फीसदी से कम है. राजधानी में अब तक 491.2 मिमी कम बारिश हुई है, जो सामान्य से 22 फीसदी कम है.प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान (उमस) में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. वर्षा का क्षेत्र सरगुजा संभाग और उससे लगे क्षेत्र में ज्यादा संभावित है.मानसून द्रोणिका फिरोजपुर से अरुणाचल प्रदेश तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.

Related Articles

Back to top button