अन्यछत्तीसगढ़राष्ट्रीय

बांगो जल विद्युत् संयंत्र ने बनाया शत् प्रतिशत पीएएफ का रिकॉर्ड

Advertisement

पाली से शशिमोहन कोशला के साथ संवाददाता संजय यादव -बांगो जल विद्युत् संयंत्र ने बनाया 100% पीएएफ का रिकॉर्ड…
 पानी से बिजली तैयार करने वाले सबसे बड़े संयंत्र ने फिर रचा नया कीर्तिमान.बिना ट्रिपिंग के लगातार बिजली का उत्पादन करते हुए तीनाें यूनिट ने गत अक्टूबर माह में 90.10 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया हैं। छत्तीसगढ़ राज्य पावर जनरेशन कंपनी काे माचाडाेली स्थित बांगो हाइडल पावर प्लांट ने बीते अक्टूबर माह में रिकॉर्ड 90.10 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन कर अब तक का सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन का रिकार्ड बनाया है। इस तरह बांगो हाइडल प्लांट का मासिक बिजली उत्पादन 100% फीसदी पीएएफ रहा। अधिकारियों ने बताया कि अक्टूबर माह में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ सीयूएफ का है। इससे पहले काेराेना काल में भी प्लांट ने बेहतर बिजली उत्पादन का रिकार्ड बनाया था। प्लांट की इस उपलब्धि पर कंपनी के एमडी एनके बिजाैरा, मुख्य अभियंता एसके श्रीवास, अतिरिक्त मुख्य अभियंता पंकज कोले व पीके पंडया ने इसका श्रेय संयंत्र के अधिकारी व कर्मचारियाें की मेहनत काे दिया है। बारिश की वजह से बांगो डेम में जलभराव हो गया था। ऐसे में हाइडल प्लांट के जरिए लगातार पानी छोड़ा जा रहा था। प्लांट की सभी इकाइयों से बिजली उत्पादन हो रहा है। इससे पहले बांगो हाइडल प्लांट ने वर्ष 2011 के सितंबर माह में 81.356 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया था। जबकि प्लांट का सीयूएफ 94.162 प्रतिशत तक था। 10 वर्ष बाद सितंबर माह के इस बिजली उत्पादन रिकार्ड काे ब्रेक करते हुए है, बांगाे प्लांट ने 87.743 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया है वही अगस्त माह में सीयूएफ 98.278 था। बांगो हाइडल प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता 120 मेगावाट है। यहां 40-40 मेगावाट की तीन इकाइयां है। बांगो बांध में बिजली कंपनी ने 1995 में हाइडल की तीन यूनिट की स्थापना की थी। स्थापना के बाद से हाइडल प्लांट का यह सबसे बेहतर प्रदर्शन है।

Related Articles

Back to top button