अन्यछत्तीसगढ़

बस्तर सांसद दीपक बैज की सुरक्षा में बड़ी चूक ,,, सुकमा में नही मिली सुरक्षा ,,, होनी चाहिए इसकी जांच-दीपक बैज

Advertisement

बस्तर सांसद दीपक बैज की सुरक्षा में बड़ी चूक ,,, सुकमा में नही मिली सुरक्षा ,,, होनी चाहिए इसकी जांच-दीपक बैज

बस्तर संभाग के प्रवास पर आ रहे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का जायजा लेने निकले सांसद को सुरक्षा तक सही रूप से मुहैया नही कराई गई,

जिसकी जानकारी मिलने के बाद बस्तर सांसद दीपक बैज ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर डीजी तक से करने की बात कही,

ज्ञात हो की बुधवार से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सुकमा में कार्यक्रम सुनिश्चित है, ऐसे में बस्तर सांसद दीपक बैज भी सुकमा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने हेतु सुकमा दौरे पर थे, लोहंडीगुड़ा-दंतेवाड़ा सकमा की ओर रवाना हुए उन्होंने विधिवत्

रूप से एक दिन पहले ही सुकमा पोलिस अधीक्षक व संबंधित इंटेलिजेंस ब्यूरो एवं प्रोटोकाल अधिकारी को सूचना दी थी लेकिन उसके बावजूद भी मगलवार जब वे लोहंडीगुड़ा से दंतेवाड़ा पहुंचे तब दंतेवाड़ा पोलिस की सुरक्षा व्यवस्था सही रूप से उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन जैसे ही सुकमा जिले की सीमा में निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तब वहां ना सड़को में आरओपी की सुविधा नही थी ना ही उन्हें फॉलो पायलेटिंग दी गई। जब चलती गाड़ी में सांसद बैज के सुरक्षा अधिकारियों ने फोन में सुकमा के अधिकारियों से संपर्क साधने की कोशिश की तब जिम्मेदार अधिकारियों ने फोन तक नही उठाया, ऐसे में एक अतिसंवेदनशील क्षेत्र के सांसद जिन्हे जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई।

सुकमा पुलिस अधिकारियों की बड़ी चूक के वजह से उन्हें सुरक्षा प्रदान नही की गई। जब इस संबंध में सुकमा पहुंचने के बाद सांसद दीपक बैज ने सुकमा एसपी से फोन पे चर्चा की तब एसपी ने संबंधित अधिकारी से पता करके बताने की बात कही। जब उन्होंने दुबारा सांसद बैज से बात की तो तब उन्होंने सुरक्षा में चूक मानते हुए सांसद बैज से क्षमा मांगा और वहां आरआई व एडिशनल एसपी भी पुराना सर्किट हाउस में आ कर सांसद बैज से व्यक्तिगत रूप से सुरक्षा में चूक मानते हुए क्षमा मांगे,

Related Articles

Back to top button