अन्यबिलासपुर

बरसात का गंदा पानी जमाव होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस जा रहा,,भाजपा पार्षद दल ने आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा

Advertisement

सड़को पर स्ट्रीट लाईट नहीं जलने के कारण अंधकार छया रहता है,,,,भाजपा पार्षद दल ने कहा की ,,,मुख्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जावेगा

कमल दुसेजा/बिलासपुर :- शहर में बरसात के पानी की निकासी हेतु समुचित व्यवस्था नहीं होने एवं सड़को पर स्ट्रीट लाईट सही तरीके नही जलने एवं अमृत मिशन का कार्य अधूरा होने के कारण सडको पर गढडे एवं जल निकासी की समुचित व्यवस्था नही होने बाबत ज्ञापन ।नगर पालिक निगम,उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि शहर में बरसात के पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर में चारों तरफ जल भराव की समस्या विद्यमान है साथ ही अमृत मिशन का कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण चारो तरफ बड़े बड़े गढडे भी है और शहर में समुचित रूप से स्ट्रीट लाईट की भी व्यवस्था नहीं है । इस हेतु नगर निगम बिलासपुर के व्दाराा कोई भी व्यवस्था बरसात के पूर्व नहीं की गई है आये दिन दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से एवं पार्षद के व्दारा इस संबंध में शिकायत की जा रही है फिर भी नगर निगम बिलासपुर के अधिकारियो एव कर्मचारियों के व्दारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जलभराव के कारण आमजनता को घर से बाहर निकलने में कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है तथा बरसात का गंदा पानी जमाव होने के कारण लोगों के घरों में घुस जा रहा है। सड़को पर स्ट्रीट लाईट नहीं जलने के कारण अंधकार छया रहता है । जिससे चोरी दुर्घटना एवं अन्य अपराधिक गतिविधिया बढ़ रही है । शीघ्र ही इस समस्या का निराकरण नगर निगम बिलासपुर के व्दारा नहीं किया गया जायेगा तो भाजपा पार्षद दल के व्दारा नगर निगम मुख्यालय का घेराव एवं व्यापक रूप से धरना प्रदर्शन किया जावेगा ।
अशोक विधानी . विजय ताम्रकार राजेश सिंह. दुर्गा सोनी 5. सुनिता मानिकपुरी रेणुका नागपुरे मोती गंगवानी लक्ष्मी यादव

Related Articles

Back to top button