अन्यछत्तीसगढ़

बड़ी खबर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर अब  सख्ती बरतेगी सरकार, मुख्यमंत्री निवास में चली बैठक ख़त्म, जानिए मंत्री चौबे ने क्या कहा

Advertisement

बड़ी खबर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर अब सख्ती बरतेगी सरकार, मुख्यमंत्री निवास में चली बैठक ख़त्म, जानिए मंत्री चौबे ने क्या कहा

मनोज शुक्ला,रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में कोरोना को लेकर चली रही बड़ी बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि गृहमंत्री को सख़्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना चेन तोड़ने के लिए पहले से ज़्यादा सख़्ती बरती जाएगी.

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उच्च स्तरीय बैठक हुई.

सामाजिक संगठनों और सभी संभाग के आला अधिकारियों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बात हुई. स्वैच्छिक संस्था, सामाजिक संगठन, एनजीओ से भी रायशुमारी की गई. सहयोग की अपील की गई है.

सबने भरोसा दिलाया है कि पहले से ज़्यादा सहयोग करेंगे. संक्रमण के रफ़्तार को रोकने,

लॉकडाउन को लेकर कलेक्टरों को अधिकार दिये गए अधिकारों पर समीक्षा

हुई. वैक्सिनेशन और टेस्टिंग पर चर्चा हुई

बेड की व्यवस्था बढ़ाए जाने की ज़रूरत है. डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ़ बढ़ाने की ज़रूरत है. फंड की कमी नहीं होगी.

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं. ज़रूरत पड़ने पर मेडिकल स्टूडेंट की भी मदद ली जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी में लॉकडाउन लगाने को लेकर कलेक्टर भारतीदासन आज शाम अधिकारियों की बैठक लेंगे. बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर में एक सप्ताह के लिए शुक्रवार से लॉकडाउन लगाया जाएगा. इस बार पहले से ज्यादा सख्ती बरती जाएगी.

Related Articles

Back to top button