छत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृति

फिंगेश्वर- मंदिर ट्रस्ट कमेटी और धर्मशाला ट्रस्ट कमेटी राजिम के सरवराकार राजा महेंद्र बहादुर सिंह जी के निधन के पश्चात पहली बार दोनों ट्रस्ट की संयुक्त बैठक कल राज महल फिंगेश्वर में आहूत की गई थी,

Advertisement

फिंगेश्वर- मंदिर ट्रस्ट कमेटी फिंगेश्वर और रानी श्यामकुमारी देवी धर्मशाला ट्रस्ट कमेटी राजिम के सरवराकार राजा महेंद्र बहादुर सिंह जी के निधन के पश्चात पहली बार दोनों ट्रस्ट की संयुक्त बैठक कल राज महल फिंगेश्वर में आहूत की गई थी,जिसमें दिवंगत राजा साहब को ट्रस्ट कमेटी के सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की,बैठक की अध्यक्षता राजा देवेंद्र बहादुर सिंह ने की,जिसमें सर्व सम्मति व ध्वनि मत से राजा नीलेंद्र बहादुर सिंह को मंदिर ट्रस्ट कमेटी फिंगेश्वर का सरवराकार और राजकुमारी यशोधरा सिंह को रानी श्यामकुमारी देवी धर्मशाला ट्रस्ट कमेटी राजिम का सरवराकार चुन लिया गया,इस महत्वपूर्ण बैठक में ट्रस्ट कमेटी के कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी,सचिव शिवकुमार सिंह,रमेंद्र सिंह,राजा देवेंद्र बहादुर सिंह, कु.पुखराज सिंह,राजकुमारी यशोधरा सिंह,शिवाजी धुर्वे,राजा नीलेंद्र बहादुर सिंह,आनंद वर्धन ठाकुर और पंकज शर्मा उपस्थित रहे,बैठक का संचालन ट्रस्ट कमेटी के कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी ने की और आभार प्रदर्शन ट्रस्टी शिवाजी धुर्वे ने किया।

Related Articles

Back to top button