अन्यछत्तीसगढ़

प्रोजेक्ट सुपोषण के अंतर्गत पाली विखं में कुपोषित बच्चों को सूपोषण किट प्रदान

Advertisement

प्रोजेक्ट सुपोषण के अंतर्गत पाली विखं में के कुपोषित बच्चों को सूपोषण किट प्रदान

शशि मोहन कोशला-कोरबा-पाली ब्लॉक में चिन्हांकित गंभीर और मध्यम कुपोषित वर्ग के  1052 बच्चों को सूखा राशन वितरण का लक्ष्य है ।यह कार्य गैर लाभकारी संस्था आई जी एस एस एस (एन जी ओ )इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी द्वारा वितरण किया जा रहा है , IGSSS संस्था पाली ब्लॉक में सुपोषण प्रोजेक्ट में काम कर रही है जो बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास,सहित लोगों की आजीविका बढ़ाने के उद्देश्य से पाली ब्लॉक के 81 ग्राम में कार्यरत है। गत दिनों ग्राम पंचायत पौड़ी में आंगनबाड़ी केंद्र में 65 बच्चों जिसमें आश्रित ग्राम पौड़ी, बतरा, नानपुलाली के बच्चे लाभान्वित हुए। वहीं ग्राम रोहिनाडीह में 76 बच्चे जिसमें मुणगाडीह , खैरा डुबान, बुड़बुड़ आदि के बच्चे शामिल थे ।ग्राम पंचायत मादन में 84 बच्चों को सुखा राशन वितरण किया गया सुपोषण योजना अंतर्गत बच्चों को प्रदत्त सुखा राशन किट में 5 किलो चावल, 1 किलो सोया बड़ी, 1 किलो हरा मूंग, 1 किलो अरहर दाल, 12 नग चिक्की, 1 किलो सत्तू, 1 किलो दलीया, 1 किलो झुन्गा, थ्री लेयर मास्क 3 नग, सर्जिकल मास्क 30 नग, और 10 नग लाइफबाय साबुन दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में स्थानिय जनपद सदस्य, योगलक्ष्मी मरावी, पंचायत जनप्रतिनिधियो के अलावा स्वयंसेवी संस्था के अधिकारी कर्मचारी दगेश्वर प्रसाद साहू, अन्नपूर्णा साहू, वॉलिंटियर अर्चिता साहू, राम प्रसाद यादव सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अभिभावक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button