अन्यछत्तीसगढ़

वाटरफाल ,,बोइर पड़ाव नेचर कैम्‍प खोन्‍द्रा बिलासपुर छग,,,

Advertisement

प्राक़तिक वाटरफाल,,,,,,बोइर पड़ाव नेचर कैम्‍प खोन्‍द्रा बिलासपुर छग

(संवाददाता अपुर्व लाल)

बिलासपुर जिले का एकमात्र नेचर कैम्‍प बोइर पड़ाव बिलासपुर से लगभग 55 कि. मी. की दूरी पर खोन्‍द्रा नामक जगह में स्थित है, यह जगह नेचर कैम्‍प एक बहुत खुबसुरत पिकनिक स्‍पॉट है,

जगह चारों ओर से प्रक़ति से घिरी हुई हैं एवं चारो तरफ आपको पेड़-पौधे देखने को मिलेंगे यह का खुबसुरत नेचर कैम्‍प खोन्‍द्रा जो कि पहाड़ियों से घिरा एक प्राक़तिक जगह में वन विभाग द्वारा नेचर कैम्‍प बनाया गया था ।

कैंप के अंदर 6 टेंट बनाए गए हैं। पर्यटकों के लिए यहां ठहरने की उत्तम व्यवस्था है

इस नेचर कैम्‍प में प्रतिदिन का चार्ज लगभग 1500 रू है, इसके अलावा 150 रू.में खाना भी उपलब्‍ध हैं,

और आप चाहे तो इस नेचर कैम्‍प में सिर्फ भ्रमण भी कर सकते हैं, जिसके लिए 50 रू. चार्ज लगता हैं जिसमें आप अन्‍दर आकर घुम-फिर सकते है

बोइर पड़ाव कछुआ डबरा पानी जलप्रपात
इस जगह का सबसे आकर्षण का केन्‍द्र इस जगह में बहने वाला कछुआ डबरा नाला का बहने वाला पानी है, जिसका लुफत उठाने के लिए लोग दुर-दुर से आते हैं, झरने के किनारे पिकनि‍क मनाने आते हैं,

इस नाले का पानी बरसात का पानी हैं जो आसपास के पहाड़ो से बहकर आने वाला पानी हैं, जो साल भर इस झरने ऊंचे ऊंचे पर्वत से गिरता हुआ पानी आकर्षण का केंद्र है , यहां की हरी-भरी वादियां ऊंचे ऊंचे पर्वत लोगों का मन मोह लेती है जिसके कारण लोग बार-बार आने को उत्साहित होते हैं

अगर आप एक प्राक़तिक जगह में नेचुरल वाटरफाल घुमना पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए बिल्‍कुल सही जगह होगी ।

नेचर कैम्‍प खोन्‍द्रा

आपको प्रकृति के बीच समय बिताना पसंद है नेचुरल वाटरफाल के बगल में दोस्‍तो के साथ प्राकृतिक झरने का आनंद लेना पसंद हैं,तो यह जगह आपके लिए बहुत अच्छा हैं,

अगर आप छत्‍तीसगढ़ से नही है और कही अन्‍य जगह से हैं ,और आप अपनी भाग-दौड़ वाली लाइफ से एक छोटा ब्रेक लेकर फ्रेंडस और फैमिली के साथ वक्‍त बिताना चाहते हैं तो यहां जरूर आएं

Related Articles

Back to top button