अन्यछत्तीसगढ़

प्रदेश में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश होने की संभावना ,मौसम विभाग ने जारी किए चेतावनी

Advertisement

प्रदेश में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश होने की संभावना , मौसम विभाग ने जारी किए चेतावनी

मनोज शुक्ला,,रायपुर,,मौसम विभाग के जारी किए गए चेतावनी के बाद राजधानी रायपुर । प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। बारिश में बावजूद तापमान में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल दी है प्रदेश में प्रचुर मात्रा में वातावरण के निम्न स्तर पर नमी आ रही है जिसके कारण प्रदेश में आज एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के साथ गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ धूल भरी आँधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है बता दे की पेड्रां इलाके में देर रात तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही हैै वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया है। गौरेला पेंड्रा मरवाही सहित अमरकंटक और आसपास के इलाके में देर रात से तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश और आंधी के चलते कई स्थानों पर पेड़ गिरने की खबर है, वहीं बादलों की तेज गड़गड़ाहट से लोगों में भी दहशत देखी गई राहत की बात यह रही कि कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है पेंड्रा में सबसे कम न्यूनतम 21 डिग्री दर्ज किया गया। जो पिछले 10 सालों के औसत तापमान 28 डिग्री से काफी कम माना जा रहा है, जबकि साल 2020 में आज के दिन 26 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया यहां औसतन 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवांए चलीं।

Related Articles

Back to top button