अन्यछत्तीसगढ़

प्रदेश में कोरोना के 645 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है. 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगा कोरोना, रायपुर में 203 और दुर्ग में 154 मरीज, 7 की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है.

रायपुर और दुर्ग समेत कई जिलों में लगातार ज्यादा संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.

प्रदेश में कोरोना के 645 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है. 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 428 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है.

आज रायपुर में 203 कोरोना मरीज, दुर्ग में 154, बिलासपुर में 50, सरगुजा में 39, राजनांदगांव में 33, सूरजपुर में 18 कोरोना मरीज मिले हैं. आज रायपुर में 2, दुर्ग में 1, बिलासपुर में 1, सरगुजा में 2 और बस्तर में 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 9 हजार 979 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक कोरोना से 3 हजार 897 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार 98 है. प्रदेश में आज 40 हजार 63 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.

Related Articles

Back to top button