बिलासपुर

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह जी ने छत्तीसगढ़ मे क्राग्रेस सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर कहा की भुपेश बघेल जी ने जो कहा वो पुरा किया

Advertisement

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह जी ने छत्तीसगढ़ मे क्राग्रेस सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर कहा की भुपेश बघेल जी ने जो कहा वो पुरा किया


बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर ने लाक ड़ाऊन के समय को याद करते हुए कहा की हमारे प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल जी ने जिस तरह से मजदुरो का खान पान व रोजगार की त्वरित ब्यवस्था की निश्चित ही प्रशंसनीय व सराहनीय पहल था
कांग्रेस सरकार के दो वर्ष का कार्य काल में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के उत्थान के लिए जो राज्य सरकार की ओर से प्रयास किया गया जिसका जितना भी प्रशंसा किया जाये कम है।
कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली बिल हाॅफ नरवा गरवा घुरुवा बाड़ी के साथ ही गौ धन न्याय योजना व किसानों का कर्ज माफी मोर जमीन मोर मकान योजना से छत्तीसगढ़ के मजदूर गरीब व किसान वर्ग काफी लभांवित हुये । वहीं महिलाओ के लिये दाई दीदी क्लीनीक योजना एवं पौनी पसारी योजना राजीव गांधी स्वालबन योजना गोकुल नगर योजना मुख्य मंत्री पालिका बजार योजना मुख्य मंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना वन अधिकार पट्टा तेदुपत्ता संग्राहक समाजिक सुरक्षा योजना हाॅट बजार क्लीनिंक योजना से प्रदेश के आम जन मानस काफी लभान्वीत हुए ।
प्रदेश मे नये स्कूल कालेज खोलने के साध ही उन्नयन कार्य व ब्यवसायिक एंव आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा दिये ।वहीं शिक्षा कर्मियों का सविलियन 1385 सहायक प्राध्यापको व 15000 स्कूली शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर भुपेश सरकार ने अपना इरादा स्पष्ट कर दिया है ।
साथ ही छाॅत्र व युवा बेरोजगार ड़िग्री एंव ड़िप्लोमा धारी इजिनियरो के रोजगार के लिए सभी निकायों मैं पंजीयन व
ब्लाक स्तर पर काम देने के निर्णय निश्चित ही स्वागत्ते है।
प्रदेश में विकास की धारा प्रवाहित कर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने जनता के सामने अपना नेतृत्व क्षमता को इन दो वर्षो में जहां खुब निखारा हैं ।वहीं देश में छत्तीसगढ़ राज्य को एक अलग पहचान दिलाई है ।

Related Articles

Back to top button