Uncategorizedअन्यछत्तीसगढ़

पौड़ी उपरोड़ा में एसडीएम की बदंगाई से ग्रामीण परेशान , ग्रामीणो की समस्या पर नही दे रहे ध्यान ग्रामीणो में आक्रोश

Advertisement

पौड़ी उपरोड़ा में एसडीएम की बदंगाई से ग्रामीण परेशान , ग्रामीणो की समस्या पर नही दे रहे ध्यान ग्रामीणो में आक्रोश

मनोज मंडावी,पोड़ीउपरोडा :- जिले में इस समय अधिकारियों की दबंगाई देखने को मिल रही है । विभाग कोई हो हर अधिकारी लोगो को दबाने का प्रयास कर रहा है । इन दिनों कोई भी समस्या को लेकर ग्रामीणअधिकारियों के पास जा रहे है उन्हें अधिकारियों के कोप का शिकार होना पड़ रहा है । इस बात को लेकर जिला प्रशासन ने पौड़ी उपरोड़ा के एसडीएम को कड़ी फटकार भी लगाई थी । उसके बाद भी अधिकारी अपनी आदत से बाज नही आ रहा है ।ताजा मामला 29 अप्रैल का है जंहा कोरोना से मौत हुए एक व्यक्ति की लाश को एसडीएम के आदेश व उनकी टीम ने परिवार की सहमति के बगैर ही पौड़ी उपरोड़ा के वार्ड क्रमांक 1 के पास एक तलाब के किराने दाह संस्कार करवा दिया गया । बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से कोरोना से मौत का सिलसिला पौड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में जारी है । जिसे एसडीएम की निगरानी में पौड़ी उपरोड़ा के वार्ड क्रमांक 1 के पास स्थित तालाब के किनारे दाह संस्कार किया जा रहा है । लाश पूरी तरह से जल भी नही पा रही है । लाश के बचे अंग को जानवर अपना शिकार बनाने गाँव के किनारे लेकर जा रहे है । इस बात को लेकर ग्रामीणो ने पौड़ी उपरोड़ा के एसडीएम को जानकारी देकर लाश को दूसरे स्थान में जलाए जाने का निवेदन किया था । लेकिन नए प्रभार पर आए एसडीएम ग्रामीणो की निवेदन को दर किनार कर अपनी मनमानी करने पर उतारू हो गए है । इस बात को लेकर आज 29 अप्रैल को गांव के सैकड़ो महिलाओं ने पौड़ी उपरोड़ा एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया । घेराव किये जाने की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन की पहल पर अन्य अधिकारी ने ग्रामीणो को शांत करवाया । और जल्द ही उनकी मांग को पूरा किये जाने का अस्वाशन दिया गया । जिसके बाद मामला शांत हो पाया ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम पौड़ी उपरोड़ा का व्यवहार आम लोगो मे सही नही है यंहा तक कि अपने स्टाफ के साथ भी उनका व्यवहार सही नही है । कुछ दिनों पहले ही इस बात की शिकयत जिला प्रशासन के पास की गई थी । जिस पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिला कलेक्टर ने एसडीएम को कड़ी फटकार लगाई थी । और इस तरह की शिकायत आने पर कड़ी कार्यबाही किये जाने की बात कही गई थी ।लेकिन बता दे कि जिला प्रशासन की फटकार भी एसडीएम के अड़ियल रवैये को बदल नही पाई है । जिस स्थान में ग्रामीणो ने लाश के दाह संस्कार किये जाने में आपत्ति जताई है उस स्थान में एसडीएम मनमानी करते हुए पुलिस की मदद से दाह संस्कार का कार्य करवाता आ रहा है । सूत्रों के अनुसार एसडीएम पौड़ी उपरोड़ा का जब से स्थानातरण हुआ है तब से लेकर अब तक उनका लोगो से व्यवहार सही नही है । ग्रामीण किसी काम के लिए जाते है तो अधिकारी सीधे मुह बात तक नही करता है । कार्यालय के एक कर्मचारी ने नाम नही छापे जाने की शर्त पर जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारी अपने कर्मचारियों से देर रात तक काम करवाते है । जो कर्मचारी देर रात तक कार्य करने से मना करता है तो उसके साथ उनका व्यवहार बदल जाता है । उनके कोप के डर से कर्मचारी शिकायत करने से भी घबरा रहे है । अब ऐसे दबंग अधिकारी जिनका आम लोगो की समस्या से कोई सरोकार नही है । ऐसे अधिकारी को लेकर जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है ये देखना है ।

Related Articles

Back to top button