अन्यछत्तीसगढ़

पैतृक संपत्ति के नामांतरण हेतु पैसे की मांग से तंग आकर किसान ने किया आत्महत्या

Advertisement

सीएम अपने आप को किसानों के हितेषी बताने वाले सरकार में सरकारी कर्मचारियों से तंग आकर किसान ने की आत्महत्यामहेंद्र मिश्रा:-रायगढ़:-कल बरमकेला तहसील मुख्यालय, तहसील परिसर के अंदर अनुसूचित जाति वर्ग के किसान बैरागी मिरी ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया। यह दुखद घटना भूपेश बघेल के सरकार में सरकारी कार्यालय में घटित हुआ और अपने पिता की मृत्यु पश्चात नामांतरण के लिए पैसे के लेनदेन के कारण परेशान होकर यह ह्रदय विदारक कृत्य करने के लिए किसान मजबूर हुआ भारतीय जनता पार्टी के नेता *जगन्नाथ पाणिग्राही* ,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकृष्ण नायक, ब्लॉक के तीनों मंडल अध्यक्ष परदेसी प्रधान सरिया,मनोहर पटेल बरमकेला,भूतनाथ पटेल लेन्ध्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमसागर नायक, जिला सह प्रवक्ता एवं बरमकेला मण्डल प्रभारी कैलाश पंडा,पूर्व महामंत्रिद्वय गजानन गढ़तिया एवं रामधारी रात्रे, जिला पंचायत सदस्य अजय जवाहर नायक,किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री कुलकित चंद्रा, भाजपा मंडल बरमकेला महामंत्री अरविन्द पटेल युवा मोर्चा बरमकेला अध्यक्ष रुपेश पटेल,युवा मोर्चा सरिया अध्यक्ष राज किशोर पाणिग्रही,जिला अनुसूचित जाति मोर्चा मंत्री आशीष चौहान,मण्डल मंत्री बरुण पटेल,युवा मोर्चा महामंत्री जयकिशन पटेल अ जा मोर्चा अध्यक्ष बरमकेला संजय चौहान जी के साथ भाजपा कार्यकर्ता मृतक का दाह संस्कार में सम्मिलित हुए एवं मृतक के घर जाकर उसके पत्नी पुत्री पुत्र एवं परिजनों से भेंट कर घटना की जानकारी ली और मुख्यमंत्री से मांग किया है कि घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें तथा मृतक के परिवार को ₹2500000 मुआवजा प्रदान करने की मांग की।

Related Articles

Back to top button