अन्यछत्तीसगढ़

पेयजल की समस्या की सूचना मिलते ही पेयजल समस्या को तत्काल दूर करें – कलेक्टर श्री एल्मा

Advertisement

फैसिंग और पानी की उपलब्धता वाले गोठानों में चारागाह विकास का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देशस्कूली छात्र-छात्राओं के लिए बनेंगे चिरायु हेल्थ कार्ड

जगदीश देवांगन,मुंगेली,कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को सख्त निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने चालू ग्रीष्म ऋतु में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हेतु स्थापित हैंड पंप, नल जल योजना सहित अन्य जल स्त्रोतोें के बारे में जानकारी प्राप्त की

उन्होने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में लोगों को पेयजल हेतु किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होने कहा कि पेयजल की समस्या को तत्काल दूर करने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम और प्रत्येक विकास खण्ड में मोबाईल यूनिट का गठन कर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होने पेयजल की समस्या की सूचना मिलते ही तत्काल पेयजल समस्या को दूर करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में हैंड पंप तकनीशियन, राईजर पाईप की उपलब्धता और आवश्यक कीट के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने जिले में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत निर्मित गोठान परिसर में पशुधन हेतु पेयजल एवं पौष्टिक चारे और फैसिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने फैसिंग और पानी की उपलब्धता वाले गोठानों में चारागाह विकास का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के लिए पशु धन विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने गोठान के समीप निर्मित डबरी और तालाब में मछली पालन का कार्य हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये

गोठान के समीप निर्मित डबरी और तालाब में मछली पालन कार्य हेतु स्व सहायता समूह के महिलाओं को जिम्मेदारी देने के निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होने सामुदायिक बाडी विकास के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने वर्तमान एवं भूतपूर्व पंचायत पदाधिकारियों तथा सामाजिक अकेक्षण के लंबित वसूली के संबंध में जानकारी प्राप्त की और अभियान चलाकर वसूली करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जाॅच हेतु चिरायु योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की और इस योजना के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए चिरायु हेल्थ कार्ड जारी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने मुख्यमंत्री जनदर्शन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम और एशियन विकास बैंक (एडीबी) के सहयोग से स्वीकृत और निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य और संबंधितों को मुआवजा भुगतान, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं में किये जा रहे टेकिंग, कृत्रिम गर्भाधान पशु पालक कृषको को जारी के्रडिट कार्ड, अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को जारी जाति और निवास प्रमाण पत्र, कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति के साथ-साथ एंटीबाॅडी रैपिड टेस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, वनमण्डाधिकारी श्री रामावतार दुबे, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button