अपराधछत्तीसगढ़

पुलिस को चकमा देने गोभी के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे गांजा, 13 क्विंटल के साथ दो गिरफ्तार

Advertisement

पुलिस को चकमा देने गोभी के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे गांजा, 13 क्विंटल के साथ दो गिरफ्तार

   अजय देवांगन-महासमुंद।छत्तीसगढ राज्य में अनलाॅक के बाद से अन्य राज्य से आवाजाही बढ जाने से सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने समस्त थाना/चैकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। कि पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक आयशर ट्रक में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये उत्तर प्रदेश व दिल्ली की ओर जाना वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय द्वारा थाना कोमाखान प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप सिंह को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया व महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी खरियाररोड़ की तरफ से 01 आयशर की 06 चक्का ट्रक क्रमांक OD 02 U 7795 महासमुन्द की ओर आ रही थी। मुखबिर सूचना अनुसार एक आयशर ट्रक टेमरी नाका के पास पहुचा टेमरी नाका के पास घेराबंदी कर रोका गया। रोकने के पश्चात् एक व्यक्ति वाहन से उतर कर खेतों की तरफ भागने लगा जिसे पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम अतिश कुमार सिंह पिता उमाशंकर सिंह उम्र 23 वर्ष सा. वार्ड नं. 11 कृपाराम का डेरा शिवपुर डियर नुम्बेरी थाना हरदेव सिंह का डेरा जिला बलिया उत्तर प्रदेश तथा चालक सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम हरिलाल उर्फ हीरालाल पिता रघुनाथ राम उम्र 35 वर्ष सा. ग्राम सासामुसा थाना कोचईकोट जिला गोपालगंज, बिहार का होना बताय�

Related Articles

Back to top button