अन्यछत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने कामकाज में कसावट लाने थाना प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने की कार्यवाही , थाना प्रभारी लाइन अटैच

असलम खान,जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने कामकाज में कसावट लाने थाना प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। इसमें सक्ती थाना प्रभारी रविंद्र अनंत को लाइन अटैच किया गया है, जबकि बलौदा थाना प्रभारी को पामगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। जिले के विभिन्न थानों में लगातार शिकायत मिलने के बाद एसपी पारूल माथुर ने 17 मई को आदेश जारी कर जिले के 8 थाना व 1 चौकी प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल किया था। उस सूची में अकलतरा थाना में पदस्थ थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे को थाना प्रभारी मुलमुला के रूप में पदस्थ किया गया, वहीं उनके स्थान पर पुलिस लाइन से निरीक्षक रूपक शर्मा को अकलतरा थाने का प्रभार सौंपा गया था, मगर शुक्रवार की शाम एसपी ने नया आदेश जारी कर रूपक शर्मा को अकलतरा थाना के बजाए सक्ती थाना प्रभारी नियुक्त किया।

इसी तरह 17 मई को जारी आदेश के अनुसार मुलमुला थाना प्रभारी उमेश साहू को हसौद की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं नगरदा थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार सिंह उसेंडी को रक्षित केंद्र, अड़भार चौकी प्रभारी एसआई सनतकुमार मात्रे को रक्षित केन्द्र व हसौद थाना प्रभारी एसआई पुष्पराज साहू को चौकी प्रभारी अड़भार की जिम्मेदारी दी गई थी, मगर 28 मई की शाम लगभग 5 बजे फिर से संशोधित आदेश जारी किया गया है। संशोधित जारी आदेश के अनुसार सक्ती थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र अनंत को थाना प्रभारी पामगढ़ की जिम्मेदारी दी गई।

इसी तरह निरीक्षक उमेश साहू को हसौद के बजाए फिर से लाइन अटैच किया गया है। वहीं कुमार सिंह उसेंडी को रक्षित केंद्र से चौकी प्रभारी अड़भार, प्रभारी नियंत्रण कक्ष निरीक्षक बीएन भारद्वाज को थाना बलौदा, एसआई सनत कुमार रात्रे को रक्षित केंद्र से थाना जैजैपुर व एसआई पुष्पराज साहू को चौकी प्रभारी अड़भार किए जाने के आदेश में आंशिक संशोधन कर फिर से थाना हसौद की जिम्मेदारी दी गई। इधर आदेश जारी करने के महज तीन घंटे बाद एसपी कार्यालय से फिर से संशोधित आदेश जारी किया गया। शाम साढ़े 7 बजे जारी आदेश के अनुसार सक्ती थाना प्रभारी रविंद्र अनंत को थाना प्रभारी पामगढ़ किए जाने के आदेश में आंशिक संशोधित कर उन्हें लाइन भेजा गया है, जबकि बलौदा थाना प्रभारी एसआई ओमप्रकाश कुर्रे को पामगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। 

Related Articles

Back to top button