अन्यछत्तीसगढ़दुर्घटना

पाली 112 के आरक्षकों ने दिया मानवता का परिचय,सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मुंह के माध्यम से हवा देकर की प्राणरक्षा

Advertisement

पाली 112 के आरक्षकों ने दिया मानवता का परिचय,सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मुंह के माध्यम से हवा देकर की प्राणरक्षा

शशिमोहन कोशला,कोरबा/पाली:- पाली चैतमा मार्ग में माखनपुर हाई स्कूल के पास कटघोरा की तरफ से आ रही ब्रेजा का सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई जिससे चालक को गंभीर चोटें आईं हैं, घटना स्थल पर जब 112 की टीम पहुंची, तब देखा की चालक वाहन के अंदर बेहोशी की हालत में था और वाहन अंदर से लॉक होने के साथ ही AC का गैस लीक हो रहा था जिसको देखते ही आरक्षक राजेश राठौर बैच नंबर 851,अनिल कुर्रे बैच नंबर 180 एवं 112 चालक महेंद्र जायसवाल ने तत्परता दिखाते हुए जैक रॉड से कार का शीशा तोड़कर दरवाज़ा खोला एवं चालक को बाहर निकाला, चालक को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तो आरक्षकों ने उस घायल व्यक्ति को ज़मीन पर लेटा कर उसके सीने पर पंपिंग किया और मुंह में माध्यम से भी हवा देकर उसकी प्राण रक्षा की जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली लाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रिफर किया गया ,घायल व्यक्ति के परिजनों को फ़ोन के माध्यम से सूचना दी गई ,घायल व्यक्ति का नाम के.आर. भाल्लवी है जो कृषि विभाग में मार्केटिंग एसड़ीओ के पद पर पदस्थ है और अम्बिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रहे थे. घायल के परिजनों ने 112 की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

Related Articles

Back to top button