अन्यछत्तीसगढ़

पाली ब्लॉक के अंतर्गत बांध में 3 वर्षीय बालक का डूब जाने से बच्चे की हालत गंभीर

Advertisement

पाली हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज प्रारंभ

कोरबा /पाली -शशि मोहन कोशला  ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पोड़ी स्थित ठाकुर दहिया बांध नहाने गए आशीष महिलांगे पिता मनोज महिलांगे 3 वर्ष नहाने के दौरान पुत्र आशीष महिलांगे द्वारा नहाने के लिए अचानक बांध में छलांग लगा दिया जब पिता को समझ आता तब तक बच्चा डूब चुका था आनन-फानन में बच्चे को निकाला गया और 112 को सूचना दी गई  सूचना मिलते ही 112 में तैनात आरक्षक संजय सिंह 657 एवं वाहन चालक शर्मा द्वारा तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए लेकिन अभी पाली को रतनपुर से मिलाने वाली सड़क निर्माणाधीन होने के कारण पूरा रास्ता कीचड़ से भरा पड़ा है जिससे वाहन चलाना तो छोड़िए पैदल भी चलना मुश्किल है जिसमें 112 का घटनास्थल पर पहुंचना मुश्किल हो गया था आरक्षक द्वारा समझदारी दिखाते हुए तुरंत कालर को दोबारा फोन किया गया और यह बोला गया कि बच्चे को जंगल के रास्ते बाइक में ले आओ  आधे रास्ते से तत्काल 112 में बैठा कर सीएचसी पाली हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज प्रारंभ कर दिया गया बच्चा अभी सीरियस है 112 में तैनात आरक्षक संजय सिंह द्वारा बताया गया कि बच्चे के डूबने की खबर मिलते ही सीएचसी पाली को खबर कर दी थी जिससे अस्पताल स्टाफ सतर्क हो गए थे  बच्चे के पहुंचते ही तत्काल इलाज प्रारंभ कर दिया
 बरसात के मौसम में रोड खराब होने के कारण आपातकालीन परिस्थितियों में 112 वा अन्य   वाहनों को बहुत ही बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है

Related Articles

Back to top button