अन्यछत्तीसगढ़

पाली पुलिस की अपील:-रंगों का पर्व शांतिपूर्ण मनाते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने में करें सहयोग,रात्रि घूमने व शांति भंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

Advertisement

पाली पुलिस की अपील:-रंगों का पर्व शांतिपूर्ण मनाते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने में करें सहयोग,रात्रि घूमने व शांति भंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

मनोज देवांगन,कोरबा, पाली :-होली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पाली पुलिस द्वारा इन दिनों पेट्रोलिंग तथा रात्रि गश्त तेज कर दी गई है और इस दिशा पर बिना हुड़दंग, किसी भी प्रकार के विवाद रहित तथा कोविड दिशा- निर्देश को ध्यान में रखते हुए सदभाव तरीके से होली मनाने की आमजन से अपील की है।थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर ने इस दिशा पर कहा है कि होली पर्व पर पाली थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित या हुड़दंग ना होने पाए इसके लिए नियंत्रण अभियान तेज कर दिया गया है और क्षेत्र का लगातार गश्ती, पेट्रोलिंग किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि होली पर्व के नजदीक आते ही शराबखोरी के साथ हुड़दंग- हल्ला शुरू हो जाता है ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी, होली के नाम पर चंदा वसूली, व रात्रि 10 बजे के बाद बेवजह घूमते पाए जाने तथा किसी भी प्रकार से माहौल बिगाड़ने व विवाद की स्थिति निर्मित करने वालों को नही बख्शा जाएगा और उनपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इसके अलावा कानफोड़ू आवाज निकालने वालों, दोपहिया वाहनों में तीन सवारी पर भी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी।टीआई श्री राठौर द्वारा अपना नंबर जारी करते हुए कहा है कि अपने आसपास किसी भी प्रकार की घटना- दुर्घटना, हुड़दंग, विवाद जैसी स्थिति के बारे में तत्काल 9479193315 पर सूचना देवें जिस पर तुरंत कार्यवाही किया जाएगा साथ ही सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।इसके अतिरिक्त 29 मार्च होली पर्व पर शासकीय शराब दुकानें बंद रहेंगे तथा शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।इस दौरान ठेले, होटल, गुमटियों में अवैध शराब की बिक्री और पीने वालों वालों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई किया जाएगा।वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिकने वाले हाथभट्टी महुआ शराब बिक्री की भी सूचना जारी फोन नंबर पर सीधे दी जा सकती है ताकि समय रहते उचित कार्यवाही किया जा सके जिससे ग्रामों का माहौल खराब ना होने पाए।थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने क्षेत्रवासियों को अपील के माध्यम से कहा है कि रंगों के इस त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और मानवता व सदभावना कायम रखे।

Related Articles

Back to top button