अपराधछत्तीसगढ़

पाली थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बनाया ‌शिकार : विभागीय अफसर बता कर भुगतान के लिए फोन पे से जमा कराएं ₹15000

Advertisement

पाली थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बनाया ‌ शिकार :विभागीय अफसर बता कर भुगतान के लिए फोन पे से जमा कराएं ₹15000


शशि मोहन कोशला-कोरबा,पाली विकासखंड की एक की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साइबर ठगी का शिकार हो गई ठगों ने खुद को महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर का अफसर बताते हुए भुगतान के नाम पर एक अज्ञात खाते में 15000 रकम जमा करा लिए, इतना ही नहीं बल्कि शातिर ठगों ने कार्यकर्ता से उसके एटीएम कार्ड का पिन आधार कार्ड और करीब दर्जनभर हितग्राहियों का पूरा ब्यौरा भी हासिल कर लिया कार्यकर्ता की बेटी को जब यह लेनदेन संदिग्ध लगा तो उसने एक पत्रकार को सूचना दी पत्रकार की सलाह पर पीड़िता की बेटी ने इसकी सूचना पुलिस दी जहां थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने तत्परता दिखाते हुए एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराया जिससे अज्ञात तक खाते से आहरणनहीं कर पाए इस मामले की लिखित शिकायत पाली थानेदार को दी गई कार्यकर्ता ने पूरे मामले से पाली विकासखंड के पर योजना अधिकारी को भी पूरे मामले से अवगत करा दिया है कल दोपहर करीब 1:00 बजे पाली निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शकुंतला साहू कोई अज्ञात नंबर 76349 70706 से फोन आया खुद को महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी होने का हवाला दिया और मातृ वंदना योजना की जानकारी एकत्र की उन्होंने कार्यकर्ता से सभी हितग्राहियों की सूची मांगी साथ ही कुछ लाभार्थियों को भुगतान नहीं होने की बात कही भुगतान के नाम पर अज्ञात ठगों ने शकुंतला साहू से एक खाते फोन पे लिंक के माध्यम से ₹15000 जमा कर लिए शातिर ठगोंने कार्यकर्ता निजी खाते का एटीएम नंबर और आधार कार्ड क्रमांक हासिल कर लिया शकुंतला साहू ने बताया कि कार्ड के ब्लॉक करते ही ठग उसे लगातार भुगतान के लिए फोन करते रहे जब उसने फोन नहीं उठाया तो ठगों ने हितग्राहियों को भी एक अन्य नंबर से फोन मिलाया जानकारी के अनुसार जिस फोन पे खाते मैं 15,000 डिपॉजिट किया गया था वह मध्य प्रदेश के कटनी जिले के आईसीआईसीआई बैंक का खाता बताया जा रहा है

Related Articles

Back to top button