अन्यछत्तीसगढ़

पसान रेंज के जंगल तस्करों के हवाले,,,, सागौन के दर्जनों पेड़ काटे ,,, प्रशासन बेखबर

Advertisement

पाली से शशिमोहन कोशला के साथ संवाददाता संजय यादव  की ख़ास ख़बर

कोरबा :-पसान रेंज के जंगल तस्करों के हवाले, सागौन के दर्जनों पेड़ काटे…
कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में जंगलों की कटाई तस्करों द्वारा बेख़ौफ़ और बेधड़क होकर की जा रही है। वन अधिकारी और अमला गहरी नींद में है। पसान रेंजमेंबेशकीमती सागौन प्लांटेशन की भारी भरकम इमारतीलकड़ियों की आरा से अवैध कटाई की जा रही है और जिम्मेदार परिक्षेत्र अधिकारी एवं बीट प्रभारी को कानो कान हवा तक नहीं लगी! कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज अंतर्गत लैगा सर्किल, कर्री बीट क्षेत्र में आने वाले खमरिया जंगल,बैगान मोहल्ला, सीमा गौरेला, पेंड्रा, मरवाही, जिले से लगे हुए जंगल में लगभग एक सप्ताह पुर्व सागौन पेड़ों की बलि दे दी गई है, जहां दर्जनों की तादाद में इमारती पेड़ों के ठूंठ दिखाई दे रहे हैं।,
पसान के प्रभारी रेंजर धर्मेंद्र चौहान से अवैध रुप से सागौन इमारती लकड़ी की कटाई के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां सागौन पेड़ों की अवैध कटाई हुई है, जहां कुछ पेड़ों की जब्ती की गई है तथा आरोपी की पतासाजी की जा रही है। बेखबर वन अधिकारी और अमला समय रहते इसे रोक नहीं सका और अब लीपापोती हो रही है।यह तो सिर्फ़ एक पसान रें ज के एक बीट की बात है, ऐसे सभी रेंज के जंगल में इमारती वृक्षों की अवैध कटाई अधिकारियों की जानकारी में मिलीभगत से उनके नाक के नीचे से हो रही है जिसकी संख्या सैकड़ों में और कीमत लाखों में है। पसान के लेंगा में जो सामने नजर आया है, उन काटे गए करीब 30 नग पेड़ ही लगभग 12 लाख के अनुमानित हैं। जंगल के भीतर तो बात ही अलग है। स्टाप डेम, मुनारा निर्माण घोटाला, मजदूरी भुगतान घोटाला, तालाब निर्माण घोटाला की कहानी में यह पेड़ कटाई का मामला सुर्खियों में है।

Related Articles

Back to top button