अन्यअपराध

पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत की पहल से अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लामबंद हो रहे ग्रामीण

Advertisement

अवैध शराब के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक करने गाव-गाव जाकर कर रहे शराब से मुक्त होने की अपील

रुपचंद राय :-बिलासपुर| बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना के द्वारा की गई है अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पचपेड़ी पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए लोगो में जागरूकता भी लाने का कार्य किया जा रहा है| थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत के पहल पर पुलिस द्वारा ग्रामीणों को पुलिस मित्र के सम्बन्ध की जानकारी देते हुए लगातार जागरूकता अभियान चलाकर गाव-गाव तक पहुच रही है तथा अवैध शराब बिक्री करने वालो की सूचना देकर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही का आशवासन भी दे रही है जिसके चलते ग्रामीण भी जागरूक हो रहे है व पुलिस का सहयोग करने सामने भी आ रहे है|पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने बताया कि बीते 2 जुलाई 2021 को संजू यादव शराब पीकर अपने बाइक से ग्राम सुकुलकारी से ग्राम जलसी जा रहा था जो अपने ही ग्राम के लड़के अरुण यादव की बाइक से टकरा गया इस बात को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई| अरुण यादव द्वारा संजू यादव के पक्ष वालो से मारपीट किया जिससे संजू यादव के पक्षकारो को चोट लगने के कारण मस्तुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कराकर एफआईआर अरुण यादव व अन्य के खिलाफ दर्ज की गई, इस दौरान प्रार्थी संजू यादव के मौसी की शादी थी जहा लगभग 30 की संख्या में महिला-पुरुष थाने आ गए तथा कार्यवाही की मांग करने लगे, उक्त महिला-पुरुष में शामिल कई लोग शराब के नह्से में थे जिन्हें कार्यवाही होने की जानकारी देते हुए समझाइश देकर घर जाने पुलिस द्वारा कहा गया दुसरे दिन 3 july को सुकुलकारी से महिला पुरुष तथा जनपद पंचायत सदस्य ने कार्यवाही में सहयोग देने हेतु पचपेड़ी पुलिस से कहा तथा लोगो को शराब छोड़ने हेतु समझाया तथा शराब बेचने वालो के खिलाफ पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई| पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत द्वारा जानकारी दिया गया कि जिला बिलासपुर के अन्य थानों की अपेक्षा आबकारी एक्ट के तहत सर्वाधिक कार्यवाही वर्ष 2021 में थाना पचपेड़ी द्वारा की गई है तथा आज भी सुकुलकारी जाकर ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा गया कि यदि कोई ग्राम पंचायत क्षेत्र में शराब की बिक्री कर रहा है तो निर्भीक होकर पुलिस को सूचना दे तत्काल कार्यवाही की जाएगी| थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने ग्रामीणों से स्पष्ट कहा कि शराब बिक्री की सूचना दे तथा सुकुलकारी के लोगो को भी आश्वस्त किया कि अगर कोई भी ग्रामीण आधी रात को भी पचपेड़ी पुलिस को सूचना देंगे तत्काल कार्यवाही की जायेगी तथा सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा| थाना प्रभारी राजपूत ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए अपील किया कि क्षेत्र में महिलाए भी काफी संख्या में शराब का सेवन करती है जिन्हें शराब के सेवन से होने वाली परेशानियों की जानकारी देकर व समझा-बुझाकर सही मार्ग पर लाया जा सकता है| थाना प्रभारी राजपूत ने ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश से पलायन कर धन कमाने गए ग्रामीण धान की खेती के समय अपने-अपने गृहग्राम में लौटते है व कृषि कार्य करते है, कड़ी मेहनत करके ईट भट्ठे में कमाए रुपयों का शराब सेवन में खर्च करते है उन्हें भी अपने परिवार की सही देखभाल व उनके भविष्य के लिए पैसो की बचत कर शराब से नाता तोड़ने की अपील किया व जागरूकता लाने की विशेष पहल करते हुए ग्रामीणों को पुलिस मित्र होने का आश्वासन दिलाया|

Related Articles

Back to top button