अन्यछत्तीसगढ़

पक्का घर पाकर खिले चेहरे: प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने साझा किए अनुभव, सरकार का जताया आभार

Advertisement
रिपोर्टर सिरोज विश्वकर्मा


पक्का घर पाकर खिले चेहरे: प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने साझा किए अनुभव, सरकार का जताया आभार…!
बीजापुर हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका स्यवं का पक्का मकान हो ऐसा हि सपना देखा था। जनपद पंचायत भोपालपटनम के ग्राम संगमपल्ली मे रहने वाली सपके नरसक्का ने, सपके नरसक्का एक विधवा बुजुर्ग महिला है जो कि अपने पुरानी झोपड़ी के सामने टपरी लगा कर दुकान का संचालन कर अपना जीवन यापन कर गुजर-बसर कर रही थी उनके साथ उनका एक पुत्र और बहु रहते है जो कि मजदुरी का कार्य करते है ऐसे में पक्का आवास की कल्पना कर पाना मुश्किल था। परन्तु इस कल्पना को साकार किया प्रधानंमत्री आवास ने, आपको बताते दे कि सपके नरसक्का के पति श्री लालैया की मृत्यु पूर्व में हो चुकी थी ऐसे में अकेले जीवन काटना मुश्किल था परन्तु बुजुर्ग महिला ने अपने हौसले से अपना जीवन जिया, इसी कड़ी में जब उनको पता चला कि आवास योजना से आवास का लाभ मिलने वाला है तो उन्होने सबसे पहले सोचा की मै आवास के साथ-साथ एक दुकान के लिए कमरा बनाऊंगी इस निर्णय को उसके पुत्र ने सहमति देते हुए पूरा परिवार आवास निर्माण पूर्ण कर लिया। सपके नरसक्का अपने पुराने दिनो को याद कर भावुक हो जाती है उनका कहना है कि मेरे पति ने झोपड़ी में अपने दिन काट दिये उन्होने ही अच्छे घर में रहने का सपना देखा था काश उनके रहते मेरा सपना पूरा होता परन्तु वो आज हमारे बीच नहीं है पर जहॉ भी होंगे हमे देख रहे होगें। मैं अभी अपनी दुकान नई जगह पर शुरू नही की हूँ परन्तु मैं बहुत खुश हूँ कि आज मेरा आवास और दुकान का सपना पुरा हो गया है मैं जल्द ही गृह प्रर्वेश कर दुकान नये आवास में संचालित करूंगी।

Related Articles

Back to top button