बिलासपुर

पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में हुई अनियमितताओं जांच हो रही: राज्यपाल

Advertisement

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा है कि पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में हुई अनियमितताओं को लेकर शिकायत मिली है। इस बारे में शासन को लिखा गया है। इस संबंध में शासन स्तर पर जांच हो रही है। बुधवार को चकरभाठा में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल अनुसुइया उईके के सामने यह सवाल उठाया गया था। उनसे पूछा गया था कि पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपात्र होते हुए भी छात्रों को पीएचडी कराई है। उन्होंने यूजीसी की गाइड लाइन के खिलाफ विदेश भ्रमण किया है।

विश्वविद्यालय में आरक्षण की गाइडलाइन को दरकिनार कर भर्तियां हुई है। वहां सरकार के गाइड लाइन की अनदेखी की गई है। इस तरह की शिकायतों पर क्या कार्यवाही की जा रही है। इस सवाल के जवाब में राज्यपाल ने बताया कि इन सभी शिकायतों के संबंध में शासन को लिखा गया है। शासन स्तर पर इसकी जांच हो रही है। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने यह भी बताया कि वह चकरभाठा में संत साईं लालदास के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के कल्याण के लिए कामना की है।

Related Articles

Back to top button