Uncategorizedछत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृति

*पंडरिया देवांगन समाज द्वारा निकाली ऐतिहासिक शोभायात्रा*

Advertisement

*पंडरिया देवांगन समाज द्वारा निकाली ऐतिहासिक शोभायात्रा*

कलश यात्रा, झांकी में बडी संख्या में युवतियां व महिलाएं हुई शामिलजीवंत झांकी रही आकर्षण का केन्द्र

महोत्सव की जगह-जगह किया गया स्वागत व प्रसाद वितरण

पंडरिया जिला कबीरधाम ।। देवांगन समाज द्वारा तीन दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव के अंतिम दिन भव्य शोभायात्रा पंडरिया देवांगन समाज द्वारा निकाली गई।

शोभा यात्रा मानस बुनकर देवांगन भवन पाढ़ी रोड से निकलकर

नया बाजार, गोपिबन्द पारा, पुराना बस स्टैंड चौक, कृषि उपज मंडी होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पहुचा। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकिया रही

जिसमें जीवंत झांकी रही आकर्षण का केन्द्र माता परमेश्वरी के विसर्जन शोभायात्रा में जीवंत झांकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही।

बच्चियां माता परमेश्वरी के रूप में नजर आई। सभी ने माता परमेश्वरी का जीवंत झांकी रूप देखा साथ ही सभी ने माता परमेश्वरी की प्रतीमा के समक्ष शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।

शोभायात्रा का स्वागत कई समाज द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। जिसमें भक्तों को रास्ते भर प्रसाद व खाने-पीने की सामग्री बांटी गई। वहीं कुछ जगहों पर चाय भी बांटा गया।

इसके पूर्व सुबह 11 बजे देवांगन समाज पंडरिया के युवा एकता की परिचय देते हुए बाइक रैली निकल कर पूरे नगर भ्रमड़ किया गया।

रैली माता परमेश्वरी की जयकारा जय देवांगन जय महाजन, माता परमेश्वरी की जय की नारा लगाते हुए पूरे नगर भ्रमड़ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में देवांगन समाज के युवा मौजूद थे।

माता परमेश्वरी महोत्सव में भक्तों के लिए भव्य भंडारा रखा गया। भंडारे से पूर्व माता को खीर, पुरी, सब्जी, हलवा, मिठाई, चुरमा सहित कई तरह के भोग अर्पित किए गए।

इस अवसर पर देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री भास्कर देवांगन ने सफल आयोजन के लिए सभी समाज के लोगों के प्रति अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

शोभायात्रा को देखने के लिए पंडरिया जिला कबीरधाम के आस पास से हजारों की संख्या में देवांगन जन माँ परमेश्वरी के दर्शन करने उनके दरबार में पहुँचे है।

इस अवसर पर नवयुवक देवांगन समाज के मीडिया प्रभारी विक्रम देवांगन, योगेश, शंकर ,नंदू ,माधव,बिल्लू, शिव कुमार, अनिल, गणेश, गंगा प्रसाद,ईश्वर ,छोटू, विकास ,संजू, देवेंद्र,आकाश,रामायण, प्रशांत गोलू,करण, सागर,विक्की, संदीप राहुल,महिला टीम से नीतू, आरती, सोनिया, मंजू , मनीषा, प्रिया पूजा , हानि सहित बड़ी संख्या में माता अनुयायी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button