अन्यछत्तीसगढ़

निरधी में बेमौसम बारिश से भीग गया लाखों का धान

Advertisement

पाली,शशि मोहन कोशला-बेमौसम बारिश से भीग गया लाखों का धान
धान केंद्रों में
केंद्रों में खुले में रखा गया है धान राज्य शासन ने किसानों को धान बेचने सुविधा देने उपार्जन केन्द्र खोले गए हैं कोरबा जिले में सात नए उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं नए केंद्र होने की वजह से वहां सेट हुआ चबूतरा करें निर्माण नहीं हुआ है ऐसे में खरीदे गए धान को खुले आसमान के नीचे रखा गया है ऐसा ही मामला पाली ब्लॉक में नए खुले उपार्जन केंद्र निरधी में खुले में रखे धान बारिश में भीगते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें ना तो ढकने की व्यवस्था की गई है जब हमारी टीम पहुंची तो वहां बारिश में धान भीग रहे थे जब मंदी प्रभारी से संपर्क करना चाहे तो संपर्क नहीं हो सका वहां उपस्थित कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा बताया गया कि प्रभारी अभी अभी गए हैं और कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दिया गया इससे लगता है कि मंडी प्रभारी को अपने कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरती जा रही है.

Related Articles

Back to top button