अपराधबिलासपुर

निजात अभियान के तहत सरकण्डा पुलिस की
कार्यवाही..थाना क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ शराब बिकी
करते 2 आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफत में..!

Advertisement

निजात अभियान के तहत सरकण्डा पुलिस की
कार्यवाही..थाना क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ शराब बिकी
करते 2 आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफत में..!
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह बिलासपुर जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु निजात अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिपालन में श्रीमान् अति०पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्रीमति पूजा कुमार द्वारा जिले में अवैध शराब/गांजा बिकी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जे.पी. गुप्ता के निर्देशन में थाना सरकंडा द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एक टीम लगाया गया है, टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनाक 21.01.2024 को टीम को सूचना मिला कि मोपका धुरीपारा में एक व्यक्ति महुआ शराब बिक्री कर रहा है इसी प्रकार चांटीडीह में एक व्यक्ति देशी शराब बिक्री कर रहा है, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ, जिस पर टीम द्वारा रेड कार्यवाही करते हुये मोपका धुरीपारा में महेश वर्मा के कब्जे से 8 लिटर हाथ भट्ठी का महुवा शराब तथा शनिचरी बाजार में मोनू ऊर्फ दीपक पटेल के कब्जे से 30 पाव देशी शराब कुल कीमती 3620 रू. का बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त किया गया तथा दोनो आरोपियों को के विरुद्ध पृथक -पृथक आबकारी एक्ट के तहत गिराफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया ।

Related Articles

Back to top button