अन्यछत्तीसगढ़

नायब तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव का क्यों हुआ स्वागत देखें खास खबर

Advertisement

बीजापुर जिले में 1990 के दशक में जब बस्तर जिला हुआ करता था उसके बाद फिर दंतेवाड़ा जिला फिर बीजापुर का जिला बनना इस दरमियान 29 साल बीते तब तक अपनी सेवा नारायण पुर कोरबा पाटन कटघोरा उसके बाद आज पटवारी से नायब तहसीलदार बन श्री वीरेंद्र श्रीवास्तव का 29 साल बाद पुनः बीजापुर जिला में सेवा देने पहुंचे बीजापुर के गंगालुर क्षेत्र में जहाँ अपने पटवारी को अधिकारी बनता देख ग्रामिणों एवं कर्मचारियों में खुशी की लहर लोगों ने पदभार सभालते ही पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया

वही नायब तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव जी का कहना है कि बीजापुर की माटी से उनका पुराना संबंध है गहरा रिश्ता है आज मैं बीजापुर में आने के पश्चात जिस गर्मजोशी के साथ ग्रामीणों ने मेरा स्वागत किया आज मैं गदगद हो गया मैं अपनी सेवा समर्पण की भावना से कर पुनः ग्रामीणों में जिस खुशी के साथ उन्होंने स्वागत किया है उसे बनाए रखने का प्रयास अवश्य करूंगा

Related Articles

Back to top button