मुख पृष्ठ

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत कोन्हेर..मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया..!

Advertisement

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत कोन्हेर..मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया..!
बिलासपुर क्षेत्र की पत्रकारिता में अपनी विशेष लेखन शैली से पहचान बनाने वाले और पत्रकारिता जगत में मील का पत्थर शशिकांत कोन्हेर का दुखद निधन पत्रकारिता जगत की कभी न भर पाने वाली क्षति है । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत कोन्हेर का जाना पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है । अपने चालीस साल की पत्रकारिता में बिलासपुर का प्रथम दैनिक अखबार लोकस्वर से लेकर नवभारत, और सीसीएन न्युज चैनल के संपादक रह चुके हैं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल का मुखर विरोध करने वालों में बिलासपुर से शशिकांत कोन्हेर का नाम सदैव स्मरणीय रहेगा । आपने आपातकाल के दौरान 6 माह बिलासपुर के वर्तमान केन्द्रीय जेल में बिताए जहां बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा आपने मीसाबंदी के रुप में दी और प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए  और इसके बाद सदैव के लिए पत्रकारिता जगत से जुड गए और अपने अंतिम समय तक लिखते रहे । आपके द्वारा पत्रकारिकता में अनेक आयाम स्थापित किए गए जिससे हमेशा नव पत्रकारों ने प्रेरणा ग्रहण की । आपकी पत्रकारिता जगत में योगदान को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री छग डाक्टर रमन सिंह ने आपको कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय का जनभागीदारी का सदस्य बनाया था । इसके अतिरिक्त इंद्रावती टाइगर रिजर्व का भी जनभागीदारी समिति सदस्य बनाया गया था ।  पत्रकारों के अधिकार के लिए पूरे जी-जान से जुट जाने वाले शशिकांत कोन्हेर दो बार बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रह चुके हैं आपकी लेखनी ने सदैव कुव्यवस्था और भ्रष्टाचार का विरोध किया । आपका लेखन और निडर पत्रकारिता हम सबके लिए हमेशा प्रेरणास्रोत का काम करता रहेगा

Related Articles

Back to top button