छत्तीसगढ़बिलासपुर

नशे का करोबार करने वाला आरोपी चढा पुलिस के हत्थे, आरोपी के पास से 7 किलो गांजा जप्त

Advertisement

बिलासपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा जिले में नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये हैं जिसके परिपालन में थाना प्रभारी निरीक्षक जे0 पी0 गुप्ता द्वारा सरकंडा थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों की पतासाजी करने हेतु थाने से एक टीम बनाकर सूचनातंत्र सकिय कर धरपकड करने निर्देशित किया गया था इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नूतन चौक सरकंडा की ओर से जोगी आवास ईमलीभाठा सरकंडा की ओर काले रंग की हीरो पैसन मोटरसायकल में एक बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिकी करने हेतु परिवहन कर रहा है की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, अति०पुलिस अधीक्षक(शहर) बिलासपुर उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक(सरकंडा) बिलासपुर निमिषा पाण्डेय को अवगत कराकर तथा कार्यवाही हेतु दिशानिर्देश प्राप्त कर पुलिस टीम ईमलीभाठा सरकंडा की ओर रवाना की गई जो टीम द्वारा जोगी आवास कालोनी के गेट के पास घेराबंदी कर मोटरसायकल हीरो पैसन कO CG 10 AY 9867 में सवार व्यक्ति को रोककर पूछताछ किये जो अपना नाम दीपक गढेवाल पिता द्वारिका गढेवाल उम्र 44 वर्ष सा० धुरीपारा मंगला का होना बताया जिसके पास मोटरसायकल के सीट में बंधे हुए कत्थे रंग की बैग की तलाशी लेने पर उसमें कुल 07 किलो मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला जिसकी कुल कीमत करीब 35000 रू0 है जिसे आरोपी दीपक गढ़वाल द्वारा बाहर से लाकर ईमलीभाठा सरकंडा एवं कोनी क्षेत्र में परिवहन कर बिकी करना बताया , प्रकरण में आरोपी के कब्जे से 07 किग्रा. मादक पदार्थ गांजा तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल कुल कीमती 105000रू को जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button