छत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृति

मेला ग्रामीण संस्कृति का मुख्य अंग अशोक बजाज ग्राम खोल्हा में मड़ई-मेला संपन्न

Advertisement

राजिम,सवितर्क न्यूज संवाददाता अजय देवगन

मड़ई मेला ग्रामीण संस्कृति का मुख्य अंग – अशोक बजाज
ग्राम खोल्हा में मड़ई-मेला संपन्न

नवापारा राजिम । जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने अपने गृह ग्राम खोल्हा में आयोजित मड़ाई मेला के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए कहा कि मड़ई मेला परस्पर प्रेम एवं भाईचारे का पर्व है तथा हमारी ग्रामीण संस्कृति का मुख्य अंग है । इन परंपराओं को जीवंत बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है । श्री बजाज ने उपस्थित जन समुदाय को कोरोना के प्रति सचेत करते हुए कहा कि सूर्य भगवान के दक्षिणायण से उत्तरायण में प्रवेश करते ही वैक्सीन लगने का काम शुरू हो जाएगा लेकिन टीका लगने के बाद भी हमें पर्याप्त सावधानी बरतनी पड़ेगी। रात्रि में सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, महामंत्री नवल साहू , मंत्री संजीव सोनी व ग्रामीण कार्यकर्ता राधाकृष्ण टंडन, नीलकमल गिलहरे, वेदव्यास तारक, जनपद सदस्य प्रतिभा तारक, सरपंच चंदन बघेल, पूर्व सरपंच कृष्णा दास कोसरिया, तुला राम साहू, गणेश यादव, चेतनदास बारले, बेनीराम साहू, रामनरेश सोनवानी, झगलूराम साहू, नत्थूराम तारक, ओमप्रकाश बारले, पुनारद साहू, ईश्वर साहू, पोड़ सोसायटी के अध्यक्ष गोपाल साहू, जगदीश ध्रुव आलेखूँटा, बसंत कोसले सरपंच गातापार, बलिराम ध्रुव सरपंच नायकबांधा, किशन सिन्हा, मंगलू राम सिन्हा, समारू राम साहू, केवलचंद मांडे, कुलेश्वर साहू अशोक सिन्हा एवं मिलू सिन्हा मालू राम साहू , राधे राम साहू , सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button