अन्यअपराधछत्तीसगढ़

नवरात्र और दशहरा पर्व पर कटघोरा थाना मे शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न.. शांति व सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील

Advertisement

पाली,शशिमोहन कोशला– नवरात्र और दशहरा पर्व पर कटघोरा थाना मे शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न.. शांति व सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील.
 जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर कटघोरा थाना कार्यालय परिसर मे नवरात्र और दुर्गा पुजा पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाने के लिए बुधवार को शांति समिति की बैठक कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ईश्वर त्रिवेदी तथा थाना प्रभारी नवीन देवांगन के मार्ग दर्शन पर कटघोरा थाना उपनिरीक्षक माधव तिवारी व प्रधान आरक्षक धनंजय कुमार नेटि की उपस्थिति मे किया गया. शांति समिती की बैठक मे पहुंचे कटघोरा के सभी जन प्रतिनिधि, बुद्धिजिवी, पत्रकार की बैठक आहूत कर थाना उपनिरीक्षक माधव तिवारी ने कहा की सरकार व जिला कलेक्टर द्वारा आदेशित गाइडलाइन के अनुसार पर्व को मनाना है.उन्होने कहा की कोरोना गाइडलाइन के अनुसार प्रतिमा को 8 फुट से अधिक स्थापित नहीं करना है. तथा पूजा के दौरान किसी भी मंडप स्थल पर जाने के लिए तोरण द्वार नहीं बनाए जाएंगे. उन्होने यह भी कहा की पर्व आपसी भाइचारा के साथ मनाएं.

Related Articles

Back to top button