छत्तीसगढ़

नया साल मनाने जा रहे युवकों से भरी सूमो में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, बिना जश्न मनाये ही लौटना पड़ा

Advertisement

अंबिकापुर. राजिम से सूमो में भरकर 10 युवक शनिवार की रात दर्शनीय स्थल मैनपाट घूमने आ रहे थे। इसी बीच अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर उदयपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, इससे सूमो में सवार युवक घायल हो गए। मौके पर वहां चीख-पुकार मच गई।

इस बीच चालक ट्रक लेकर वहां से फरार हो गया। इधर घायलों को उदयपुर अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी युवक घर लौट गए।

न्यू ईयर (New Year) पर अधिकांश लोग अपने परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने या घूमने विभिन्न दर्शनीय व पर्यटन स्थलों तक पहुंचते हैं। इसी कड़ी में राजिम से सूमो क्रमांक सीजी 05 आर- 0163 में भरकर 10 युवक मैनपाट घूमने आ रहे थे।

रात करीब 2.30 बजे वे अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर स्थित उदयपुर नर्सरी के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से सूमो के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग घायल हो गए। सूमो का डोर लॉक होने के कारण युवक ट्रक का नंबर नहीं देख पाए, इस बीच चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

बिना मैनपाट घूमे लौटना पड़ा घर
ट्रक की टक्कर से घायल सूमो सवार युवकों को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार पश्चात डॉक्टरों ने सभी को छुट्टी दे दी।

युवक मैनपाट घूमने जा रहे थे लेकिन हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त होने के बाद वे अन्य साधन से घर लौट गए। इधर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button