अन्यछत्तीसगढ़

नदीं में आई थी बाढ़, पार करते फंसा ट्रैक्टर, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

Advertisement

नदीं में आई थी बाढ़, पार करते फंसा ट्रैक्टर, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

भानुप्रतापपुर। ट्रैक्टर चालक ने उफनती नदी को हल्के में लेते हुए नदी को पर करने की कोशिश की, जिसके चलते ट्रैक्टर बीच नदी में तेज धाराओं के बीच फंस गया। चालक ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। घटना विकासखंड भानुप्रतापपुर के ग्राम हाटकर्रा के चिनार नदी की है। ट्रैक्टर चालक मिलतु कैमरो ट्रैक्टर लेकर ग्राम हाटकर्रा से कोरर की ओर आ रहा था। रास्ते में पड़ने वाली चिनार नदी बारिश की वजह से उफान पर थी। चालक ने सोचा कि ट्रैक्टर को इतने पानी में आराम से पार करा लेगा, परंतु ट्रैक्टर जब बीच नदी में पहुंची तो वहीं गया। तेज धारा के सामने ट्रैक्टर की ताकत बेहद कमजोर साबित हुई। जिसे देख चालक ने नदी में छलांग लगा दी। गनीमत थी, कि चालक तैरना जानता था, इसलिए उसकी जान बच गई।

Related Articles

Back to top button