अन्यछत्तीसगढ़

नगर पंचायत पाली के दुर्गेश डिक्सेना को पीएचडी शोध उपरांत डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान किया गया है

Advertisement

उमाशंकर साहु , कोरबा नगर पंचायत पाली टावर मोहल्ला निवासी दुर्गेश डिक्सेना को पीएचडी शोध उपरांत डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान किया गया है
सीएचसी पाली में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी मानिक लाल डिकसेना माता गृहणी श्रीमती पूनम डिकसेना निवासी टावर मोहल्ला पाली के पुत्र दुर्गेश को अब डॉ दुर्गेश डिकसेना के नाम से जाना जाएगा। इनको ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर ने गत दिनों पीएचडी शोध की उपाधि प्रदान की।उनके शोध का विषय इथनो बाटीनिकल स्टडीज आफ मेडिसिनल प्लांट्स इन द रीजन ऑफ ट्राइब्स कोटा छत्तीसगढ़ है ।इन्होंने शोध कार्य डॉ देवेंद्र कुमार पटेल आचार्य वनस्पति विज्ञान विभाग (पूर्व में ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़) के निर्देशन में संपन्न किया है तथा वर्तमान में डॉ दुर्गेश डीक्सेना कार्मिक एवं शोध कार्य में संलग्न है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है।उनके निवास में आशीर्वाद व मिलने के लिये लोगो का आना जाना लगा हुवा है।उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुवा आगे अध्ययन ऐसे ही करते हुवे समाज जिला व राज्य का नाम रोशन करते रहेंगे

Related Articles

Back to top button