अपराधबिलासपुर

नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे पर सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा करने का आरोप…. पहले सरकारी चांवल पर हाथ साफ और अब जमीन कब्जा….ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…!

Advertisement
ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद रज्जब

नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे पर सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा करने का आरोप…. पहले सरकारी चांवल पर हाथ साफ और अब जमीन कब्जा….ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…!

बिलासपुर ….. रतनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के पदाधिकारियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए साढे 4 एकड़ सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा करने का आरोप लगाया है।इस संबंध में शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के अध्यक्ष रमेश सूर्या एवं अन्य पदाधिकारियों ने कलेक्टर से शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि रतनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए साढे 4 एकड़ शासकीय भूमि जोकि रतनपुर के ही वार्ड क्रमांक 9 भेड़ीमुड़ा में स्थित है। इस पर अवैध रूप से बेजा कब्जा कर लिया है ।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने शिकायत पत्र के साथ पटवारी प्रतिवेदन एवं खसरा नक्शा की कॉपी भी कलेक्टर को उपलब्ध कराई है, जिसे देखे जाने पर स्पष्ट प्रतीत होता है कि घनश्याम रात्रे द्वारा इस जमीन पर बेजा कब्जा कर इसे अपने नाम से दर्ज करा लिया गया है। इतना ही नहीं अध्यक्ष घनश्याम राते द्वारा इस जमीन पर करोड़ों की लागत से मकान भी बना लिया गया है। भेडीमुंडा की खसरा नंबर 922 बटा 1 की सरकारी जमीन पर एक शासकीय तालाब भी बना हुआ है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और बेजा कब्जा की गई जमीन को सरकार के हित में वापस कराने की मांग की है।

गौरतलब है कि घनश्याम रात्रे वही शख्स है जिसने नगर पालिका अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए कोरोनाकाल के
समय गरीबों को वितरित करने के लिए भेजे गए सरकारी चावल को अपने कार्यालय में संग्रहित कर रखा था। इस मामले में उन्हें जेल की यात्रा भी करनी पड़ी थी।बरहाल इस गंभीर आरोप की जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा।

Related Articles

Back to top button