छत्तीसगढ़

नक्सल ऑपरेशन, छिपकर भाग रहे दो नक्सली गिरफ्तार

Advertisement

बीजापुर। बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले जवानों ने दो नक्सलियों को धर दबोचा। दोनों नक्सली ऑपरेशन के दौरान छिपकर भाग रहे थे। जवानों ने दोनों नक्सलियों से विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद किया है। दोनों नक्सलियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। जिला पुलिस बल और CRPF जवानों ने संयुक्त कार्रवाई की है।

नक्सल विरोधी अभियान के तहत 23 दिसंबर को उसूर थाने से पुलिस और CRPF 229वीं बटालियन के जवान नैलाकांकेर और कमलापुर की ओर रवाना हुए थे। वापसी के दौरान जोनागुड़ा कमलापुर के जंगल में दो संदिग्ध छिपकर भागने की कोशिश कर रहे थे। जवानों ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में अपना नाम जोनागुड़ा उसूर निवासी मुचाकी बुधरा और कुंजाम सोमड़ा बताया।

थैले से बरामद हुए टिफिन बम सहित अन्य सामान
जवानों ने तलाशी ली तो एक आरोपी मुचाकी बुधरा के पास नीले-पीले रंग का थौला मिला। उसमें से 3 किलो का एक टिफिन बम, जिसमें डेटोनेटर लगा हुआ था, 10-15 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, नक्सल पंफलेट बरामद हुआ। पूछताछ में बताया कि इसका इस्तेमाल जवानों को निशाना बनाने के लिए रखा था। जिसे जंगल के रास्ते में लगाया जाना था।

Related Articles

Back to top button