अपराधछत्तीसगढ़

नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़,,, दो नक्सली ढेर

Advertisement

नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़,,,दो नक्सली ढेर

ज्ञानवती भदोरिया:-प्रदेश के सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। डीआरजी और एसटीएफ की टीम पदमगुड़ा इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए गई थी। नक्सलियों की टीम ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबके बीच मुठभेड़ पदमगुड़ा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के लिए नक्सलियों ने किया हमला डीआरजी और एसटीएफ की टीम वहां सर्च ऑपरेशन के लिए गई थी सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने नक्सलियों से मुठभेड़ की पुष्टि की ,बस्तर संभाग में एक बार फिर से नक्सली घटना बढ़ गई हैं। सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है। दोनों तरफ से जंगल में फायरिंग चल रही है। सुकमा एसपी ने मुठभेड़ की खबर की पुष्टि की है। हालांकि जंगली इलाका होने की वजह से ज्यादा जानकारी अभी तक निकलकर वहां से सामने नहीं आई है। सुकमा एसपी ने सुनील शर्मा ने बताया है कि मिनपा और पदमगुड़ा के जंगलों में मुठभेड़ चल रही हैं। वहीं, मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है। आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। चिंतागुफा थाना क्षेत्र के पदमगुड़ा में रविवार की सुबह सुरक्षाबल के जवान उस इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए गए थे। इसी दौरान उनका सामना नक्सलियों से हुआ है। नक्सलियों ने इसके बाद जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार रात में ही सर्च ऑपरेशन के लिए पदमगुड़ा की तरफ डीआरजी और एसटीएफ के 200 जवान रवाना हुए थे। सुबह जब जवानों ने अभियान शुरू किया तो पास जंगल में बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली भी लगने की खबर है। एसपी के अनुसार अभी भी उस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ,गौरतलब है कि नक्सली अपने ऊपर कार्रवाई होते देख बौखला गए हैं। कुछ दिन पहले नारायणपुर में नक्सलियों ने आईटीबीपी के जवानों पर हमला किया था। इसमें आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया था। वहीं, सुरक्षाबलों के लिए नक्सलियों ने जंगल में बारूदी सुरंग बिछा दी थी, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हुई थी।

Related Articles

Back to top button