अन्यछत्तीसगढ़

नक्सलगढ़ में उम्मीदों के ‘भूपेश’:बीजापुर के 14 गांव होंगे बिजली से रोशन; CM की घोषणा-आवापल्ली में स्वास्थ्य सुविधा, कुटरू में महाविद्यालय, अंग्रेजी स्कूल खुलेंगे

Advertisement

नक्सलगढ़ में उम्मीदों के ‘भूपेश’:बीजापुर के 14 गांव होंगे बिजली से रोशन; CM की घोषणा-आवापल्ली में स्वास्थ्य सुविधा, कुटरू में महाविद्यालय, अंग्रेजी स्कूल खुलेंगेछत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल प्रभावित गांव कुटरू और आवापल्ली के लिए उम्मीदों की नई रोशनी लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे थे। दोनों गांव में चौपाल लगाई। फिर एक-एक कर घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। CM ने कुटरू में महाविद्यालय से लेकर अंग्रेजी स्कूल और सरकारी बैंक खोलने की घोषणा की। इसके बाद सीएम आवापल्ली पहुंचे और वहां भी शिक्षा और स्वास्थ्य को उन्नत बनाने के साथ ही सबसे बड़ी घोषणा नक्सल प्रभावित 14 गांवों को रोशन करने की कर दी।आदिवासी परंपरा से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।दरअसल, CM बघेल विधानसभावार भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत दौरे पर निकले हैं। दोपहर बाद आवापल्ली पहुंचे CM का मांझीपारा स्थित देवगुड़ी में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ ढोल, तबला, मोहरी के बाजे-गाजे संग दोरला नृत्य से स्वागत किया गया। इस दौरान CM ने देवगुड़ी परिसर में उसूर और भोपालपट्टनम की 40 देवगुड़ियां आम नागरिकों को समर्पित की। आदिवासियों की आस्था के इस केंद्र को संरक्षित रखने के लिए उन्होंने 4.46 करोड़ के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण व भूमि पूजन किया।CM ने देवगुड़ी परिसर में उसूर और भोपालपट्टनम की 40 देवगुड़ियां आम नागरिकों को समर्पित की।मुख्यमंत्री ने लंबे समय से नक्सली वारदातों और अंधेरे से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए नई रोशनी की उम्मीद जगाई। उन्होंने नक्सल प्रभावित सीतापुर, चटलापल्ली, पेगड़ापल्ली, हीरापुर (बुच्चीपारा) पुसगुड़ी, पाकेला, धर्मावरम, चिड़पल्ली, गुंजेपरती, पुजारीकांकेर, मलमपेटां, छुटवाही, कोडांपल्ली और तर्रेम सहित 14 गांवों में बिजली पहुंचाने के निर्देश दिए। कहा कि अब गांवों का अंधेरा दूर होगा। जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, उन्हें भी 7 हजार दिया जा रहा है। हमारी सरकार बैगा गुनिया, गायता, पेरमा, मांझी को भी 7 हजार दे रही है।आवापल्ली में मुख्यमंत्री ने की घोषणाएंआवापल्ली, पामेड़ और बासागुड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में किया जाएगा उन्नयन।पालागुड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा संकन पल्ली में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा।आवापल्ली में नया रेस्ट हाउस बनाया जाएगा।आवापल्ली हाईस्कूल से आवापल्ली गांधी चौक तक नाली निर्माण करवाया जाएगा।हाईस्कूल मुरकीनार का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन किया जाएगा।माध्यमिक शाला मोदकपाल का हाईस्कूल में उन्नयन किया जाएगा।पामेड़, मोदकपाल में नवीन धान खरीदी केंद्र शुरू किया जाएगा।माध्यमिक शाला मुरदंडा हेतु स्वयं के भवन निर्माण की स्वीकृति।आवापल्ली में मिनी स्टेडियम बनाया जाएगाथाने पहुंचे, कैमरा पकड़ फोटो खींची, जवानों के साथ भोजन किया
मुख्यमंत्री क्षेत्र वासियों से भेंट मुलाकात के बाद आवापल्ली थाने पहुंचे। वहां अधिकारियों और सिपाहियों के साथ मुलाकात की। महिला आरक्षकों के साथ सेल्फी ली। फिर अफसरों और सिपाहियों के साथ बैठकर भोजन किया। कहा- अब विकास का दौर है। शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास हर किसी को मिलेगा। लंबे समय से उपेक्षित रहे गांवों में अब सड़क, बिजली की व्यवस्था की जा रही है। भेंट-मुलाकात के दौरान आम जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग पर क्षेत्र के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की।आवापल्ली थाने में पुलिस अफसरों और सिपाहियों के साथ किया भोजन।कुटरू में बोले- परसों आएगा न्याय का पैसाइससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुटरू गांव पहुंचे तो आदिवासी परंपरा के तहत उनका स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री भी उनके सहभागी बन गए। सरकार की योजनाएं बताईं। उसके फायदे भी बताए। किसानों के हालचाल पूछे। कहा कि पहली बार कुटरू में आया हूं। हमने ऋण माफी की। आपको भी लाभ हुआ होगा। साथ ही यह भी बता दिया कि एक दिन बाद यानी परसों एक बार फिर राजीव गांधी न्याय योजना का पैसा आपके खाते में होगा।अपने मुखिया से मिलने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची थीं।किसानों ने भी मुख्यमंत्री को बताया कि उनका 20 हजार से 2 लाख तक कर्जा माफ हुआ है। इस पर CM ने फिर किसानों से पूछा किसने ट्रैक्टर लिया है। इस पर मंगलूराम ने बताया कि उसने लिया है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, पहले किश्त न चुका पाने के कारण किसानों का ट्रैक्टर खींचा जाता था, लेकिन अब पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है। किसानों को पर्याप्त राशि मिल रही है।घोषणाओं और उम्मीदों की खुशी।माता गुड़ी में पूजा-अर्चना, देवगुड़ी का लोकार्पणइससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माता गुड़ी में पूजा अर्चना की। फिर भैरमगढ़ क्षेत्र के 28 देवगुड़ी का लोकार्पण किया। इसका कार्य 1 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से पूरा होगा। वहीं 35 देवगुड़ी का भूमि पूजन भी किया। इसकी लागत 3 करोड़ 21 लाख रुपए आएगी। खास बात यह है कि नक्सल प्रभावित इस गांव कुटरू में पहुंचने वाले भूपेश बघेल पहले मुख्यमंत्री हैं। ऐसे में ग्रामीण दूर-दूर से उन्हें देखने और मिलने के लिए पहुंचे थे।कुटरू में मुख्यमंत्री की घोषणाएंकुटरू में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणाग्राम पंचायत अड्डावली में खेल मैदान निर्माण की घोषणाकुटरू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणाबेगड़े, फरसेगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणाकुटरू में सरकारी बैंक खोलने की घोषणाकुटरू में हाईस्कूल के नए भवन की स्वीकृतिजवारम माध्यमिक स्कूल का मिडिल स्कूल में उन्नयनकुटरू में शासकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणाफरसेगढ़ में नवीन धान खरीदी केंद्र खुलेगाकुटरू में मिनी स्टेडियम खोलने की घोषणाभेंट-मुलाकात कार्यक्रम का 18 मई से शुरू हुआ दूसरा चरणदरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 18 मई से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत बस्तर से की है। पहले दिन वे सुकमा पहुंचे। कोंटा, छिंदगढ़ के बाद फिर उन्होंने सुकमा जिला मुख्यालय में चौपाल लगाई थी। अधिकारियों की बैठक भी ली। CM के साथ बस्तर के सांसद दीपक बैज और आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद हैं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 18 मई से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत बस्तर से की हैआठ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा पूरामुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट-मुलाकात अभियान की शुरुआत की है। इसके पहले चरण में मुख्यमंत्री ने 4 मई से 11 मई तक सरगुजा संभाग के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने तीन जिलों के आठ विधानसभा में जनता के बीच पहुंचकर शासकीय योजनाओं को क्रियान्वयन और जनता को मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली थी।2 जून तक बस्तर का दौरा पूरा होगाबताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा 2 जून तक पूरा कर लेंगे। यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत 30 मई से हो गई है। इस दौर में नारायणपुर, कांकेर, अंतागढ़ और भानुप्रतापुर विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री की चौपाल लगनी है। यह चरण पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री एक बार फिर सरगुजा संभाग की विधानसभा सीटों के लिए जाएंगे

Related Articles

Back to top button