धर्म-कला -संस्कृतिबिलासपुर

नए साल के पहले दिन मां महामाया के दरबार में लगा भक्तों का रैला, हजारों लोगों ने माता के चरणों में मत्था टेक कर लिया आशीर्वाद..!

Advertisement
रिपोर्टर हरीश मांड़वा

नए साल के पहले दिन मां महामाया के दरबार में लगा भक्तों का रैला, हजारों लोगों ने माता के चरणों में मत्था टेक कर लिया आशीर्वाद..!
बिलासपुर। नए साल के पहले दिन धर्म नगरी रतनपुर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर में हजारों हजार भक्त माता के चरणों में मत्था टेकने पहुंच गए। पूरे साल के लिए मां महामाया से आशीर्वाद लेने पहुंचे इन भक्तों की भीड़ के कारण महामाया मंदिर का पूरा परिसर चहल पहल से सराबोर हो गया। भक्तों के लिए आज महामाया मंदिर ट्रस्ट समिति की ओर से खीर पुरी के विशेष भंडारे की भी व्यवस्था की गई थी। सन 2023 के पहले दिन मंदिर परिसर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां महामाया का दर्शन कर भोग प्रसाद का आनंद लिया।

मां महामाया मंदिर के साथी रतनपुर के प्रवेश द्वार पर स्थित खंडोबा मंदिर और भैरव बाबा मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ गई।। रतनपुर कोटा मार्ग मैं पहाड़ी पर स्थित मां लक्ष्मी देवी मंदिर में भी भक्तों का ताता लगा रहा। रतनपुर के अलावा बिलासपुर में भी काली मंदिर तिफरा हरदेव लाल मंदिर तुलजा भवानी मंदिर कुदुदंड दुर्गा मंदिर जा रहा बाटा चौक और मरी माई मंदिर मगरपारा 8 साल के पहले दिन दर्शनार्थियों की कतार लगी रही।

Related Articles

Back to top button